Samsung की ओर से भारत के बाजार में आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन का 4G मॉडल लॉन्च कर दिया है। अभी हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि अब कंपनी ने अपनी M Series के ही इस फोन के 4G मॉडल को बाजार में उतार दिया है। इस फोन को Amazon India पर इसकी कीमत के साथ देखा जा सकता है। आज हम Samsung Galaxy M14 4G की तुलना Samsung Galaxy A14 से करने वाले हैं। यहाँ आप जानते है कि आखिर कम कीमत में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
हालांकि इसके पहले आपको बता देते है कि Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन में एक FHD+ डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा फोन में क्वलकॉम चिपसेट भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 6GB तक की रैम मिलती है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 1080×2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है।
इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A14 की बात करें तो इस फोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले लगभग लगभग एक जैसी ही हैं। आपको बड़ी ही मुश्किल से इनके बीच का अंतर पता चलने वाला है। दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले एक जैसी परफॉरमेंस देती हैं।
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टॉरिज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है। अगर आप इस स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
दूसरी ओर Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन में Octa-Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में ग्राहकों को सैमसंग की ओर से 4GB रैम के साथ 64GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है, अगर आप इस स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे Micro SD Card की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। अब यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स परफॉरमेंस के मामले में आपको कुछ अलग लग सकते हैं, क्योंकि स्नैपड्रैगन 6 Series के प्रोसेसर अच्छी खासी परफॉरमेंस देते हैं और बजट फोन्स में अकसर यह देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, आपने कई अन्य बजट फोन्स में Helio G80 प्रोसेसर को भी देखा होगा। हालांकि पेपर पर दोनों ही प्रोसेसर अलग अलग हैं लेकिन असल तौर पर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस कहीं न कहीं मिलती जुलती है।
यहाँ आपको बता देते है कि Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन में ग्राहकों को Android 13 का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर OneUI 5.1 की लेयर को लगाया गया है। इस फोन को लेकर कंपनी ने कहा है कि 2 साल का OS अपडेट और 4 साल सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। इसके अलावा Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन को भी एंड्रॉयड 13 पर ही पेश किया गया है, हालांकि इसमें OneUI 5 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में फ्रन्ट पर एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। कैमरा के मामले में यह फोन अच्छा खासा है। आइए अब जानते है कि आखिर Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन में आपको कैसा कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन में ग्राहकों को ट्रिपल कैमरा तो मिलता है, हालांकि इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 5MP का अन्य कैमरा और एक 2MP का तीसरा सेन्सर है। इस फोन में एक 13MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी है। अब यहाँ आप स्पेक्स और फीचर को देखकर भी अंदाजा लगा सकते है कि कैमरा के मामले में भी दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे ही हैं।
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर 25W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए अब जानते हैं कि Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन में भी एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स बैटरी के मामले में भी एक दूसरे से मेल खाते हैं। स्पेक्स और फीचर्स को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर हैं। वैसे तो बड़ा कोई अंतर नजर नहीं आता है लेकिन आइए अब दोनों ही की कीमत पर भी एक नजर डाल लेते हैं, जिसके बाद आपको ज्यादा अच्छे से आइडिया हो जाने वाला है।
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन को अलग अलग दो मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को 8,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन के 6Gb रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 11,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन आर्कटिक ब्लू और सफायर ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलहध है। स्मार्टफोन को इस समय amazon.in पर जाकर खरीदा जा सकता है। आइए अब जानते है कि आखिर Samsung Galaxy A14 की क्या कीमत है।
अगर हम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएँ तो यहाँ Samsung Galaxy A14 के दोनों ही 4G और 5G मॉडल आपको देखने को मिल जाने वाले हैं। अगर हम 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इस फोन की कीमत यहाँ साइट पर 11,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।