digit zero1 awards

4G की ताकत और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सस्ता Samsung Phone, फीचर देख चकरा गए Redmi-realme

4G की ताकत और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सस्ता Samsung Phone, फीचर देख चकरा गए Redmi-realme
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

सैमसंग का यह लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में आता है।

आइए इस नए नवेले फोन की कीमत और टॉप 5 फीचर्स देखते हैं।

Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना Galaxy F15 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। अब कम्पनी ने चुपके से अपने Galaxy M14 के 4G वेरिएन्ट का भी देश में अनावरण कर दिया है। यह डिवाइस Amazon.in पर कीमत के साथ लिस्टेड है। आइए इस नए नवेले फोन की कीमत और टॉप 5 फीचर्स देखते हैं।

Samsung Galaxy M14 4G Price

सैमसंग का यह लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 8,499 रुपए और 11,499 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को Arctic Blue कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। वर्तमान में यह हैंडसेट ऑनलाइन अमेज़न पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M14 4G Top 5 Features

डिस्प्ले

सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। यह किफायती सैमसंग स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में आया है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड शामिल करके 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पनी की अपनी लेयर OneUI 5.1 पर चलता है। कम्पनी ने यह भी घोषणा कर दी है कि इस स्मार्टफोन दो साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

कैमरा

यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें सामने की तरफ 13MP सेल्फी शूटर भी मिलता है।

बैटरी

आखिर में फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिवाइस सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo