मोटोरोला ने हाल ही में Moto G13 लॉन्च किया है जो कि भारतीय बाजार में G-सीरीज के स्मार्टफोंस का लेटेस्ट एडिशन है। यह बजट-फ्रेंडली फोन मीडियाटेक हीलिओ जी85 चिपसेट से लैस है। दूसरी ओर अगर बात करें सैमसंग के Galaxy M13 की तो यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला एक 5G फोन है। आइए देखें दोनों फोंस की कीमत की तुलना के आधार पर स्पेसिफिकेशन्स के बीच क्या है अंतर:
इसे भी देखें: Infinix Zero 5G 2023 पर धमाका डील, 36% डिस्काउंट में खरीदें ये 5G Phone
Samsung Galaxy M13 दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है।
Moto G13 5 अप्रैल से पूरे देश में फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसका 64GB वेरिएंट ₹9,499 और 128GB वेरिएंट ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy M13 5G, 6.5-इंच फुल-एचडी + PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Moto G13 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल 90Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इसे भी देखें: iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती, 37000 रुपये की बचत के साथ अभी खरीदें
Galaxy M13 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G SoC से पावर लेता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम से लैस फोन है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई कस्टम स्किन पर काम करता है।
Moto G13 मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसी के साथ, कंपनी ने एंड्रॉइड 14 अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
सैमसंग के फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा और 2 MP f/2.4 डेप्थ कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया है।
Moto G13 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, एक 8-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
इसे भी देखें: 108MP कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा Redmi Note 12 Pro 4G, देखें कीमत
Samsung Galaxy M13 में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वहीं दूसरी ओर Moto G13 में भी 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सुपोर्ट करती है।