Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e: 30000 रुपये की कीमत में किस स्मार्टफोन पर लगाएं दांव

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e: 30000 रुपये की कीमत में किस स्मार्टफोन पर लगाएं दांव

अगर आप 30000 रुपये की कीमत के अंदर एक बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बाजार में इस प्राइस रेंज में आने वाले फोन्स से भरा पड़ा है। हालांकि अगर आप एक ऑल-राउंडर फोन को खोज रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि आप Samsung Galaxy F55 और Vivo V30e को चेक कर सकते हैं।

इन फोन्स को अभी हाल ही में भारत के बाजार में लाया गया है, यह दोनों ही मिड-रेंज में सबसे बढ़िया स्पेक्स और यूजर अनुभव देने में सक्षम हैं। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। ऐसे में आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर इन दोनों फोन्स में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। यहाँ इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखी जा सकती है।

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e डिस्प्ले की तुलना

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा अगर Vivo V30e की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, हालांकि इसमें आपको 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ साफ तौर पर देखा जा सकता है कि Vivo Phone की ब्राइटनेस ज्यादा है, इसी कारण इस डिस्प्ले को एक बेहतर डिस्प्ले के तौर पर देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e परफॉरमेंस की तुलना

अगर हार्डवेयर आदि की बात की जाए तो इस Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन में आपको एक ज्यादा फास्ट स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, वहीं Vivo V30e स्मार्टफोन हार्डवेयर के मामले में केवल स्नैपड्रैगन 6 gen 1 प्रोसेसर के साथ ही आता है। इसका मतलब है कि हार्डवेयर/परफॉरमेंस को देखें तो Samsung Phone यहाँ बाजी मार लेता है। दोनों ही फोन्स के अनुभव में आपको कुछ अंतर दिखाई देने वाला है जो चिपसेट के कारण आया है। ऐसे में सैमसंग फोन यहाँ परफॉरमेंस के मामले में आगे निकल जाता है।

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो सैमसंग के सैमसंग गैलक्सी एफ55 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस कैमरा में आपको एक 50MP OIS प्राइमेरी कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है।

इसके अलावा दूसरी ओर Vivo V30e स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का OIS कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा कैमरा मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यहाँ आप देख सकते है कि कैमरा के मामले में दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे हैं। हालांकि एक फोन डुअल कैमरा और एक फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e बैटरी की तुलना

बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन एक 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं दूसरी ओर Vivo V30e स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग आदि की बात करें तो सैमसंग और Vivo Phones में अलग अलग चार्जिंग स्पीड मिलती है, जैसे सैमसंग फोन में 45W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा Vivo Phone में आपको 44W की चार्जिंग स्पीड मिलती है।

Phone Comparison

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e: Specification Comparison

Specification Samsung Galaxy F55 Vivo V30e
Display 6.7-inch FHD+ Super AMOLED Plus, 120Hz, 1000 nits 6.78-inch FHD+ Curved AMOLED, 120Hz, 1300 nits
Processor Snapdragon 7+ Gen 3 Snapdragon 6 Gen 1
Rear Camera 50MP OIS Primary, 8MP Ultrawide, 2MP Macro 50MP OIS Primary, 8MP Ultrawide
Front Camera 50MP 50MP
Battery 5000mAh, 45W Charging 5500mAh, 44W Charging
Price ₹26,999 (8GB RAM, 128GB Storage) ₹27,999 (8GB RAM, 128GB Storage)

Samsung Galaxy F55 VS Vivo V30e प्राइस की तुलना

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन को तीन स्टॉरिज में पेश किया गया था। इस फोन की 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 26999 रुपये है। यह फोन की शुरुआती कीमत है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo V30e स्मार्टफोन की बात करें तो इसे दो स्टॉरिज ऑप्शन में पेश किया गया था, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo