Samsung Galaxy F55 Vs OnePlus Nord CE4 Vs Moto Edge 50 Fusion: स्पेक्स की तुलना में किसका पलड़ा भारी?
सैमसंग ने हाल ही में अपने Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है।
तीनों फोन्स OLED डिस्प्ले से लैस हैं, हालांकि Edge 50 Fusion में थोड़ा ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट है।
तीनों डिवाइसेज में से वनप्लस फोन सबसे ज्यादा पॉवरफुल चिपसेट ऑफर करता है।
सैमसंग ने हाल ही में अपने Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह डिवाइस भारत के मिड-रेंज सेगमेंट में आया है जो देश में पहले से मौजूद बेहद प्रतिस्पर्धी मिड-रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। सब-30K सेगमेंट में सैमसंग अपने इस फोन के साथ OnePlus Nord CE4 5G और Moto Edge 50 Fusion को तगड़ा मुकाबला देने वाला है। आइए देखते हैं इन तीनों हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना:
Samsung Galaxy F55 5G Vs OnePlus Nord CE4 5G Vs Moto Edge 50 Fusion:
डिजाइन
सबसे पहले बात करने डिजाइन और बिल्ड की तो सैमसंग का फोन एक वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है, जबकि मोटोरोला फोन वीगन स्वेड, वीगन लेदर और प्लास्टिक फिनिश के साथ आता है। आखिर में Nord CE4 में केवल एक मैट प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है।
डिस्प्ले
तीनों फोन्स OLED डिस्प्ले से लैस हैं, हालांकि Edge 50 Fusion में थोड़ा ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा Edge 50 Fusion की स्क्रीन प्रतिस्पर्धी की तुलना में ज्यादा ब्राइट भी है। वहीं दूसरी ओर Nord CE4 का पैनल HDR10+ कॉन्टेन्ट को सपोर्ट करता है।
परफॉर्मेंस
तीनों डिवाइसेज में से वनप्लस फोन सबसे ज्यादा पॉवरफुल चिपसेट ऑफर करता है, जबकि Edge 50 Fusion इसके नजदीक दूसरे नंबर पर आता है। इनकी तुलना में Galaxy F55 5G का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC थोड़ा पुराना लगता है। इसलिए गेमिंग के लिए हम आपको Nord CE4 5G लेने की सलाह देंगे क्योंकि इसका SD 7 जेन 3 तीनों में से सबसे ज्यादा पॉवर एफ़िशिएन्ट है।
कैमरा
जहां तक बात है ऑप्टिक्स की तो हार्डवेयर के मामले में मोटोरोला अपने 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर के साथ बाज़ी मारता है। इसी बीच, Edge 50 Fusion के पास सबसे हाई रिज़ॉल्यूशन वाला अल्ट्रावाइड शूटर है। Galaxy F55 5G एक अतिरिक्त 2MP मैक्रो यूनिट के साथ आता है।
कैमरा सॉफ्टवेयर की कुशलता का खिताब हमें बारीक अनुभव के लिए सैमसंग को देना होगा। इसके अलावा Galaxy F55 5G के पास सबसे हाई रिज़ॉल्यूशन सेल्फ़ी कैमरा भी है। तीनों हैंडसेट्स रियर कैमरा पर 4K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, Galaxy F55 फ्रन्ट कैमरा में भी 4K रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।
स्पेसिफिकेशन्स के साथ जाएं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि तीनों फोन्स कहीं न कहीं मिलते-जुलते हैं। हालांकि, फ़ोटो लेने के लिए Edge 50 Fusion थोड़ा ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
बैटरी
जहां एक ओर Galaxy F55 और Edge 50 Fusion बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, वहीं दूसरी ओर Nord CE4 5G और भी 10% बड़ी बैटरी को पैक करता है। इस फोन में सबसे पॉवर एफ़िशिएन्ट चिप भी लगा हुआ है। आखिर में वनप्लस फोन तीनों में से सबसे फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करता है, हालांकि F55 5G के बॉक्स में अडाप्टर नहीं मिलता।
सॉफ्टवेयर
तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं। ऐसे में Galaxy F55 5G अपने 4 साल के OS अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ बेस्ट सॉफ्टवेयर सपोर्ट ऑफर करता है। मोटोरोला इसकी तुलना में एक साल कम और वनप्लस दो साल कम अपडेट्स ऑफर करता है।
Galaxy F55 5G की OneUI स्किन सबसे ज्यादा कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला इंटरफेस भी लेकर आती है। हालांकि, यह Edge 50 Fusion के नियर-स्टॉक Hello UI या Nord CE4 5G के क्लीन OxygenOS से दूर है। सॉफ्टवेयर के मामले में मोटोरोला फीचर्स और सपोर्ट का सबसे अच्छा संतुलन देता है और साथ ही क्लीन इंटरफेस को भी बनाए रखता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile