Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: स्पेक्स और प्राइस की तुलना में विनर कौन?

Updated on 29-May-2024
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफ़ोन भारत में 27 मई, 2024 को लॉन्च किया गया था।

यह फोन Nothing Phone 2a और OnePlus Nord CE4 के बराबर प्राइस सेगमेंट में आता है।

इन तीनों में से बेस्ट का पता लगाने के लिए हम इनके स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं।

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफ़ोन भारत में 27 मई, 2024 को लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप, 5000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत 26,999 रुपए (बैंक ऑफर के साथ प्रभावी 24,999 रुपए) से शुरू होती है। यानि यह नया Samsung Galaxy F55 5G फोन Nothing Phone 2a और OnePlus Nord CE4 के बराबर प्राइस सेगमेंट में आता है। इसीलिए इन तीनों में से बेस्ट का पता लगाने के लिए हम इनके स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं।

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: प्राइस

सैमसंग के Galaxy F55 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 26,999 रुपए, 8GB + 256GB मॉडल के लिए 29,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपए रखी जाएगी। यह 2000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद इसकी शुरुआती प्रभावी कीमत 24,999 रुपए हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: स्कैमर्स के मायाजाल में न फंस जाना, कुछ ऐसे बनाते हैं आम लोगों को शिकार

दूसरी ओर, Phone (2a) का 8GB + 128GB वेरिएंट 23,999 रुपए में, 8GB + 256GB मॉडल 25,999 रुपए में और 12GB + 256GB मॉडल 27,999 रुपए में आता है। जबकि वनप्लस फोन की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपए और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 26,999 रुपए है।

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: डिस्प्ले

तीनों फोन्स 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती हैं। नथिंग और वनप्लस फोन्स के पैनल HDR10+ और थोड़े अधिक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: प्रोसेसर और OS

सैमसंग का नया स्मार्टफोन एक 4nm प्रोसेस पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। वहीं नथिंग फोन एक 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से अपनी पॉवर लेता है और वनप्लस नॉर्ड सीई4 एक 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में तीनों डिवाइसेज एंड्रॉइड 14-आधारित अपने क्रमश: कस्टम UI पर चलते हैं।

यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा की Swatantrya Veer Savarkar आई पसंद? तो ये रहीं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 5 धमाकेदार फिल्में 

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Galaxy F55 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन OIS सेंसर मिलता है। फोन के बैक पर बाकी कैमरा सेंसर्स में एक 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है।

इसी बीच, नथिंग और वनप्लस फोन्स ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। नथिंग फोन 2ए में सेकेंडरी रियर कैमरा एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर है, जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई4 में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है।

अब बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो सैमसंग के फोन में 50MP सेल्फ़ी कैमरा दिया है, नथिंग फोन एक 32MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है और वनप्लस ने अपने हैंडसेट को 16MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ पेश किया है।

Samsung Galaxy F55 5G Vs Nothing Phone 2a vs OnePlus Nord CE4: बैटरी और चार्जिंग

Galaxy F55 और Phone 2a में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Nord CE4 एक 5500mAh की थोड़ी बड़ी बैटरी क्षमता के साथ आता है। सैमसंग और नथिंग के डिवाइसेज 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसकी तुलना में वनप्लस डिवाइस 100W चार्जिंग स्पीड ऑफर करता है जो काफी ज्यादा है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :