मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट काफी प्रतिस्पर्धी हो रहा है और अब अपकमिंग डिवाइसेज इस कीमत में काफी कुछ ऑफर कर रहे हैं। नए स्मार्टफोन्स क्रेज़ी फीचर्स के साथ आ रहे हैं जो अक्सर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखे जाते हैं, साथ ही दिखने में भी अच्छे होते हैं। आज हम दो बहुत ही अच्छे दिखने वाले स्मार्टफोन्स की तुलना करने जा रहे हैं जो हाल ही में लॉन्च हुए थे। जिन फोन्स की हम बात कर रहे हैं वे Motorola Edge 50 Fusion और Samsung Galaxy F55 5G हैं। चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले डिजाइन से शुरू करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन उनका USP (यूनिक सेलिंग पॉइंट) है। दोनों फोन्स पकिहए की तरफ एक वीगन लेदर फिनिश ऑफर करते हैं। सैमसंग डिवाइस दो अन्य वेरिएंट्स में भी आता है जिनमें से एक वीगन फिनिश के साथ हॉट पिंक वेरिएंट है और दूसरा स्मूद मैट फिनिश में फॉरेस्ट ब्लू ऑप्शन है। Galaxy F55 5G का भी एक अन्य वेरिएंट – रेज़िन ब्लैक है।
मोटोरोला फोन एक खूबसूरत और सबटल पेस्टल ब्लू कलर के साथ आता है जो आँखों को बहुत प्यारा लगता है। यह काफी हल्का (175 ग्राम) है और सेगमेंट के सबसे पतले (7.8mm) स्मार्टफोन्स में से एक भी है।
अब आते हैं Galaxy F55 5G पर तो यह स्मार्टफोन पर तो यह एक वाइब्रेन्ट ऑरेंज कलर में आता है जिसे Apricot Crush कहा जाता है। यह वीगन लेदर फिनिश के साथ आने वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है। इसमें एक सिलाई जैसा पैटर्न भी है जो दाएं और बाएं किनारों पर दिया गया है। इसका वज़न 180 ग्राम है और इसकी मोटाई Edge 50 Fusion के बराबर (7.8mm) है।
डिस्प्ले की बात करें तो Edge 50 Fusion एक 6.7-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह कर्व्ड किनारों के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर Galaxy F55 एक 6.7 इंच की sAMOLED+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले मिलती है। इस तरह, मोटोरोला के पास बेहतर डिस्प्ले। कर्व्ड किनारे या फिर फ्लैट डिस्प्ले, आप खुद फैसला करें कि आपको क्या ज्यादा पसंद है।
अब आते हैं परफॉर्मेंस पर, मोटोरोला हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जबकि Galaxy F55 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप पर चलता है। अपनी-अपनी कीमत के लिए दोनों के पास डीसेंट चिपसेट्स हैं, लेकिन ये लेटेस्ट नहीं हैं। कुल मिलाकर ये दोनों चिप्स रोज़मर्रा के कामों के लिए डीसेंट परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे।
मोटोरोला फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसी बीच, सैमसंग फोन तीन वेरिएंट्स: 8GB+ 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+ 256GB में आता है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है जो मोटोरोला में नहीं हो सकता।
UI के मामले में Edge 50 Fusion एंड्रॉइड-14 पर आधारित Hello UI पर चलता है जो मुझे काफी पसंद है क्योंकि इसमें ज्यादा ब्लोटवेयर नहीं है और यह काफी क्लीन है। Galaxy F55 5G एंड्रॉइड 14-आधारित OneUI 6.1 पर चलता है जो कि यह भी काफी स्मूद है।
अब आते हैं मेरे मनपसंद विभाग कैमरे पर, तो मोटोरोला डिवाइस एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP का एक अतिरिक्त अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसकी तुलना में सैमसंग ने अपने फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर ऑफर करता है। सेल्फ़ी के लिए आपको Edge 5 Fusion में 32MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है, जबकि Galaxy F55 में 50MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।
दोनों डिवाइसेज को पॉवर देने के लिए इनमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है। मोटोरोला फोन 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि सैमसंग 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आखिर में, मोटोरोला फोन की कीमत बेस्ट वेरिएंट के लिए 22,999 रुपए से शुरू होती है और Galaxy F55 5G की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है। दोनों की कीमत को कम करने के लिए इन पर बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। पर्सनली मुझे लगता है कि Motorola Edge 50 Fusion बेहतर वैल्यू फॉर मनी ऑफर करता है।