भारत में लॉन्च हुआ दमदार Samsung Galaxy F55 5G, खरीदने से पहले देख लें Top 5 Alternatives
Samsung Galaxy F55 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इस प्राइस रेंज में बाजार में पहले से ही कई दमदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो नए सैमसंग फोन को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
इस हैंडसेट को खरीदने से पहले आपको इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
Samsung Galaxy F55 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस है और इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसे वीगन लेदर फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy F55 5G भारत में अपने सेगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला वीगन लेदर फोन है।
Samsung Galaxy F55 5G Price
Galaxy F55 का 8GB + 128GB ऑप्शन भारत में 26,999 रुपए में लिस्टेड है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 29,999 रुपए और 32,999 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट को Apricot Crush और Raisin Black कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
Immerse yourself in the clear and sharp world of artistry. Presenting the all-new #GalaxyF55 5G with 120Hz sAMOLED+ Display. Crafted to discover the finest of details on your screen. pic.twitter.com/wvQru1GKRJ
— Samsung India (@SamsungIndia) May 27, 2024
यह भी पढ़ें: Panchayat 3 Released: ग्राम फुलेरा में सचिव जी की वापसी, कहानी में आया नया ट्विस्ट, कहाँ देखें ये नई खटपट
इस प्राइस रेंज में बाजार में पहले से ही कई दमदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो नए सैमसंग फोन को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इसलिए Samsung Galaxy F55 को खरीदने से पहले आपको इसके टॉप ऑल्टरनेटिव्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
Samsung Galaxy F55 Top 5 Alternatives
Realme 12 Pro Plus
रियलमी के इस 5G फोन में 6.7-इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 1.07 बिलियन कलर्स,120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आती है। इसे पॉवरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पॉवर देता है। ऑप्टिक्स के लिए इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP OIS प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी दिया है।
Redmi Note 13 Pro Plus
इसके बाद Redmi Note 13 Pro+ एक 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन डॉल्बी विजन और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। ऑप्टिक्स के मामले में यह रेडमी फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 200MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी लेने के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा भी दिया है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200-अल्ट्रा चिपसेट से लैस आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह 5G डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जिसे 120W फास्ट चार्जर के जरिए फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a
Nothing Phone 2a की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी शामिल है। स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
OnePlus Nord CE4
इस फोन को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। अब बात करें कैमरा विभाग की तो यह फोन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। ह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus 11R
लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन OnePlus 11R एक पुराना डिवाइस होने के बावजूद भी 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी तेज परफॉर्मेंस देता है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है और 100W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे आप फोन की बैटरी को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर सकते हैं। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile