Samsung Galaxy F54 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत Rs 30,000 के अंदर रखी गई है। Samsung का यह नया 5G फोन बड़ी बैटरी, डिस्प्ले, मिड-रेंज एक्सिनोस चिप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। आइए देखें नए फोन की पूरी डिटेल्स…
Galaxy F54 का 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में Rs 27,999 की शुरुआती कीमत पर आया है। याद रखें कि यह इंट्रोडक्टरी लॉन्च की कीमत है और फोन के रिटेल प्राइस का खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और सेल भी इसी प्लेटफॉर्म पर जल्द शुरू होगी। यह भारत में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: भारत में तहलका मचाने आ रही Realme की ये 5G स्मार्टफोन सीरीज, प्री-बुक करने पर ऑफर्स की बौछार
नया Samsung Galaxy F54 एक 6.7-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन का बैक कैमरा डिजाइन बिल्कुल फ्लैगशिप Galaxy S23 जैसा है।
यह डिवाइस कंपनी के अपने Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। यह 5जी फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सैमसंग ने इस फोन में 4 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ का वादा किया है।
फोटोग्राफी के लिए नए सैमसंग फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर मिल रहा है। मेन कैमरा को 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ पेयर किया गया है। वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
यह भी पढ़ें: 50W की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 5G, मिलेगा ये जाना माना प्रोसेसर
Galaxy F54 को 6,000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जिस पर फोन 1 दिन से भी ज्यादा चलेगा। कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस हैंडसेट के साथ चार्जर नहीं दिया जा रहा है, यानि यूजर्स को चार्जर खरीदने के लिए अलग से पैसे देने होंगे या फिर आप पुराना चार्जर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी फोन के केस भी नहीं दे रही है। नए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले सेंसर के बजाए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Galaxy F54 में नीचे किइ तरफ सिंगल स्पीकर मिल रहा है। इस फोन को बेसिक IP रेटिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।