Samsung ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Galaxy F34 5G भारत में लॉन्च किया है और यह स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M34 5G और Samsung Galaxy M51 को आमने-सामने की टक्कर दे रहा है। इसलिए यहाँ हम कीमत, रैम, स्टोरेज, कैमरा, डिस्प्ले आदि जैसे कई अलग-अलग आधारों पर इन तीनों डिवाइसेज की आपस में तुलना कर रहे हैं। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि एक फोन दूसरों से कैसे बेहतर है और आपको अपने लिए सही फोन चुनने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Oppo A58 4G भारत में 15 हजार रुपए से भी कम में लॉन्च! कैमरा से लेकर बैटरी तक सबकुछ दमदार
Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F34 5G में 6.5-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ 2340 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके बाद दूसरे फोन Galaxy M34 5G को भी 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है लेकिन इसका पैनल FHD+ Super AMOLED है। यह डिस्प्ले भी 2340 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके अलावा Galaxy M51 में थोड़ी बड़ी 6.7-इंच Super AMOLED+ डिस्प्ले मिल रही है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
अब बात करें परफॉरमेंस की तो नया Galaxy F34 5G और Galaxy M34 5G दोनों ही एक्सिनोस 1280 प्रोसेसर से लैस हैं, जबकि आखिरी फोन Galaxy M51 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिप के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में F34 5G और M34 5G दोनों ही लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं लेकिन M51 इस मामले में पीछे है और यह एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। हालांकि, इसे आप एंड्रॉइड 12 पर आधारित One UI 4.0 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Instagram Scams: स्कैम से बचने और अकाउंट को सुरक्षित रखने के अचूक उपाय
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F34 5G को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है जिसमें 50MP (नो शेक कैमरा), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके बाद Galaxy M34 में भी आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। हालांकि, इस विभाग में Galaxy M51 का क्वाड कैमरा बाजी मार रहा है क्योंकि इसमें 64MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12MP वाइड-एंगल कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है।
वहीं सेल्फी लेने के लिए नए फोन Galaxy F34 और Galaxy M34 5G में सामने की तरफ 13-मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जबकि Galaxy M51 में इससे बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाला 32MP सेंसर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Poco M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G: दो नए नवेले बजट 5G स्मार्टफोंस के बीच तगड़ा मुकाबला, कौन है बेहतर?
आखिर में स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए Samsung Galaxy F34 5G और Galaxy M34 5G दोनों में 6000mAh बैटरी लगाई गई है, वहीं तीसरा फोन Samsung Galaxy M51 इससे भी बड़ी 7000mAh बैटरी के साथ आता है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड तीनों ही डिवाइसेज की एक जैसे है। ये स्मार्टफोंस 25W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं।