बहुत जल्द भारत में आ रहा Samsung Galaxy F34 5G, इस खास फीचर से एक ही शॉट में लेगा 4 फोटोज और 4 वीडियोज़

Updated on 26-Jul-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट आज शुरू होने वाला है।

Galaxy F34 5G में हाई-रिज़ॉल्यूशन और शेक-फ्री फोटोज, वीडियोज़ शूट करने के लिए 50MP OIS नो शेक कैमरा मिलेगा।

Galaxy F34 5G अपनी 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ यूनिक व्युइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट आज शुरू होने वाला है और कंपनी ने हाल ही में Galaxy F34 5G स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च की घोषणा की है। बजट-फ्रेंडली Samsung Galaxy F34 5G  खासतौर से भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है।

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोंस के बीच काफी प्रतिस्पर्धा है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया 5G मॉडल कैसे और किस फोन को टक्कर देने वाला है। सैमसंग की पॉप्युलर Galaxy F series का यह नया एडिशन 50MP (OIS) नो शेक कैमरा, बेहतर व्युइंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: Oppo K11 5G Launched! बाजार में तहलका मचाने आया Oppo धाकड़ 5G फोन, 26 मिनट में होगा फुल चार्ज

Samsung Galaxy F34 5G: कैमरा

Galaxy F34 5G में हाई-रिज़ॉल्यूशन और शेक-फ्री फोटोज, वीडियोज़ शूट करने के लिए 50MP OIS नो शेक कैमरा मिलेगा और इमेजेस ब्लर नहीं होंगी जो हाथ हिलने से या गलती से फोन हिल जाने से आमतौर पर हो जाता है। Galaxy F34 5G में फन मोड भी दिया जाएगा जिसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन एक और रिवॉल्यूशनरी कैमरा फीचर Single Take के साथ आएगा जो एक सिंगल शॉट में ही 4 फोटोज और 4 वीडियोज़ कैप्चर कर सकता है। 

Samsung Galaxy F34 5G: डिस्प्ले

Galaxy F34 5G अपनी 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ यूनिक व्युइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। विजन बूस्टर तकनीक और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यूजर्स को तेज सूरज की रोशनी में भी इमर्सिव व्युइंग एक्सपीरियंस मिलेगा, वहीं 120Hz रिफ्रेश रेट ब्रॉउज़िंग के दौरान स्मूद स्क्रॉलिंग का अनुभव देगा। 

यह भी पढ़ें: Good Life Fest: मॉनसून की इस सेल में Croma के जबरदस्त ऑफर्स, इन गैजेट्स पर मिलेगी 50% तक की छूट

Samsung Galaxy F34 5G: बैटरी परफॉरमेंस

Galaxy F34 5G सेगमेंट लीडिंग 6000mAh बैटरी के साथ आएगा जिसकी मदद से आप लंबे समय तक ब्रॉउज़िंग और बिंज-वॉचिंग कर सकेंगे। इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन तक चलेगी जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के कनेक्टेड रह सकेंगे।

अभी तक ब्रांड द्वारा इस फोन के प्रोसेसर और आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, संभावना है कि यह अगले महीने की शुरुआत में रिलीज हो सकता है। टीज़र इमेज से पता चला है कि इस फोन को दो रंगों ब्लैक और ग्रीन में पेश किया जाएगा। इस मॉडल की कीमत और उपलब्धता का खुलासा भी अभी नहीं हुआ है। दिलचस्पी की बात यह है कि Galaxy F34 5G हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy M34 का कस्टमाइज्ड वर्जन होने की संभावना दर्शाई जा रही है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :