अगर आप तकनीक के दीवाने नहीं हैं लेकिन एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स ऑफर करता हो, तो Samsung Galaxy F34 5G बेहद आकर्षक विकल्प है। यह एक सुपर प्रीमियम पेशकश है जो इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में रहा है और अब आखिरकार कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन स्टाइल, टॉप-नॉच परफॉरमेंस और इनोवेटिव फीचर्स का एक परफेक्ट ब्लेन्ड है जो सभी यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर सकता है। तो चलिए देखते हैं इस नए 5G फोन की सभी जरूरी डिटेल्स…
Samsung का यह नया स्मार्टफोन 6.5-इंच की FHD+ 120Hz sAMOLED डिस्प्ले के साथ आया है जो शानदार विजुअल्स और वाइब्रेन्ट कलर्स के साथ आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है। इसका 1000 निट्स HBM और विजन बूस्टर ऑप्टिमाल ब्राइटनेस को सुनिश्चित करता है जिससे आप सूरज की तेज रोशनी में भी आसानी से कॉन्टेन्ट पढ़ पाते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Animated Avatar: अब iOS पर और भी मजेदार होगी WhatsApp चैटिंग, जल्द आ रहा ये कमाल फीचर
Galaxy F34 5G स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 5nm प्रोसेसर से लैस है जो सीमलेस परफॉरमेंस ऑफर करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड पर आधारित One UI 5.1 पर काम करता है और कंपनी ने इसमें 4 साल तक के OS अपग्रेड्स, और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
Samsung Galaxy F34 5G के कटिंग-एज कैमरा फीचर्स आपके फोटोग्राफी अनुभव को बढ़ाएंगे। इसका 50MP नो शेक कैमरा यह सुनिश्चित करता है कि हर शॉट क्रिस्टल क्लियर और ब्लर-फ्री हो। साथ ही Single Take फीचर के साथ केवल शटर पर क्लिक करके आप 4 फोटोज और 4 वीडियोज़ एक साथ कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा परफेक्ट शॉट सिलेक्ट करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह फोन खुद आपके लिए परफेक्ट शॉट चुन लेगा। लेकिन इतना ही नहीं, इसका नाइटोग्राफी मोड आपके कम रोशनी वाले फोटोज को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। यह फीचर आपके नाइट शॉट्स को काफी ब्राइट बना देता है और डिटेल्स और रंगों को खूबसूरती से निखरता है। इसके अलावा मजेदार पलों के लिए Fun Mode की मदद से आप क्रिएटिव फ़िल्टर्स, स्टिकर्स और AR इफेक्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जो आप पिक्चर्स को खास बना देता है।
Galaxy F34 5G एक 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करती है। इसके साथ आप लंबे समय तक आसानी से ब्रॉउज़िंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।
सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन आपको 'स्मार्ट हॉटस्पॉट' और 'वॉइस फोकस' के साथ कनेक्टेड रखता है, जो वॉइस और वीडियो कॉल्स के दौरान बैकग्राउन्ड के शोर को घटा कर वॉइस क्वालिटी को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: Amazon Freedom Festival 2023 में प्रीमियम स्मार्टफोंस पर तगड़े डिस्काउंट, ऑफर्स देख खरीदने दौड़ पड़ेंगे आप
Samsung Galaxy F34 दो कलर ऑप्शंस इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन में आता है। इस हैंडसेट के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 128GB मॉडल 20,999 रुपए में आता है। Galaxy F34 5G फ्लिपकार्ट, सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 12 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसके प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू हो गए हैं।
पहली सेल में आप Galaxy F34 5G के लिए ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध होगा।