Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि आपको बता देते हैं कि यह एक नया स्मार्टफोन नहीं है, लेकिन यह Samsung के Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन का ही एक नए वैरिएन्ट या नया Edition है ऐसा भी कह सकते हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स के फीचर और स्पेक्स लगभग लगभग एक जैसे हैं, लेकिन दोनों ही फोन्स की कीमत में बड़ा अंतर है।
आइए जानते है Samsung Galaxy F15 Airtel Edition में ऐसा क्या खास है, जो इस फोन को यूनीक बना देता है। इसके अलावा Samsung Galaxy F15 और Galaxy F15 Airtel Edition में क्या अंतर है।
Samsung की ओर से Samsung Galaxy F15 Airtel Edition को भारत में Airtel के साथ साझेदारी करके पेश किया गया है। जैसे कि इस फोन के नाम से ही पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एयरटेल के लिए ही लॉक्ड है। इसका यह भी मतलब है कि इस फोन को केवल एयरटेल के सिम के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, कुछ समय के बाद आप इसमें अन्य सिम कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं? इसके अलावा फोन में Knox Guard Application मिलती है।
Samsung Galaxy F15 Airtel Edition फोन में एक 6.5-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। डिस्प्ले पर 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि Samsung Galaxy F15 Airtel Edition को कंपनी की ओर से केवल 12,999 रुपये में समान मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है।
हालांकि इसके अलावा फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल और 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये में मिलने वाला है। फोन पर आपको अलग से 7% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि Airtel की ओर से इस फोन के साथ 50GB डेटा कूपन भी दिया जा रहा है।
हालांकि दोनों ही फोन्स के स्पेक्स में कोई अंतर नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों ही फोन्स के प्राइस में काफी अंतर है, दोनों ही फोन्स की कीमत लगभग 3000 रुपये का अंतर है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स एक जैसे ही हैं।
हालांकि एक फोन को एयरटेल की ही सिम के साथ कुछ 18 महीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके अलावा दूसरे फोन (वैरिएन्ट) को आप किसी भी सिम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत और इस खास बात के अलावा दोनों ही फोन्स में कोई अंतर नहीं है। असल में Samsung Galaxy F15 Airtel Edition कोई नया लॉन्च नहीं है, यह ऑरिजिनल फोन का ही एक नया वैरिएन्ट मात्र है।