Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की हुई Launching, क्या Lava Storm 5G को दे रहा टक्कर

Updated on 05-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है।

इसके अलावा Lava Storm 5G की बात करें तो इस फोन में Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।

हालांकि दोनों ही फोन्स में एक ही कंपनी के प्रोसेसर मौजूद है, लेकिन कहीं न कहीं MediaTek 6100+ प्रोसेसर कुछ पावरफुल नजर आता है।

Samsung ने अपने एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 15000 रुपये के अंदर की श्रेणी में पेश किया गया है। इसके अलावा Samsung के इस फोन को Samsung Galaxy F15 5G के तौर पर पेश किया गया है, इसका मतलब है कि Samsung के इस फोन को Galaxy F Series के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन का डिजाइन कुछ अलग और खास है। हालांकि इस डिजाइन के सैमसंग फोन्स आप पहले भी देख चुके हैं।

Samsung के इस फोन में एक बड़ी बैटरी मिलती है, इतना ही नहीं इसमें एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। Samsung Phone में अन्य बहुत कुछ भी मिलता है। हालांकि अगर आप आप इस बजट फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके पहले आपको Samsung Galaxy F15 और Lava Storm 5G के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देख्न लेना चाहिए। दोनों ही स्मार्टफोन्स की एक जैसे कीमत है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Lava Storm 5G: डिस्प्ले के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Samsung Galaxy F15 5G vs Lava Storm 5G

आइए सबसे पहले इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले की बात करते हैं। Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा Lava Storm 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

अगर आप इन दोनों ही फोन्स में से डिस्प्ले को लेकर एक फोन का चुनाव करना चाहते हैं तो आप Lava Storm 5G का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा स्मूदर डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Lava Storm 5G: Performance के मामले में दोनों ही फोन्स कैसे हैं?

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोन Android 14 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6GB तक की रैम भी मिलती है, इसके अलावा इसमें 128GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा अगर हम Lava Storm 5G की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। फोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राहकों को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है।

दोनों ही प्रोसेसर एक ही कंपनी के हैं हालांकि Samsung Galaxy F15 5G में मौजूद Dimensity 6100+ प्रोसेसर को कुछ ज्यादा पावरफुल चिपसेट कहा जा सकता है। हालांकि Lava Phone में आपको ज्यादा रैम मिलती है। अंत में आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसे परफॉरमेंस मिलती है। इनकी परफॉरमेंस में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Lava Storm 5G: Camera के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Samsung Galaxy F15 5G vs Lava Storm 5G

अब अगर किसी भी स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात करें तो यह कैमरा ही होता है। आइए इन दोनों ही फोन्स के कैमरा की बात करते हैं। Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 50MP का Primary Camera मिलता है, जो VDIS क्षमता के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 5MP का दूसरा कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

हालांकि, अगर Lava Storm 5G की बात की जाए तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Primary Camera और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Lava Storm 5G: Battery Life के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन्स

अगर हम दोनों ही फोन्स की बैटरी लाइफ की चर्चा करते हैं तो आपको बता देते है कि Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में एक बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा अगर Lava Storm 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Lava Storm 5G: Price के आधार पर कितने अलग हैं दोनों ही फोन

अंत में आपको कीमत के बारे में जानकारी दे देते हैं। Lava Storm 5G की कीमत की बात करें तो इसे Amazon.in पर इस समय 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि अगर Samsung Galaxy F15 5G की बात की जाए तो इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। हालांकि फोन को Flipkart पर इस समय 1000 रुपये लॉन्च डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि कीमत और स्पेक्स आदि के आधार पर दोनों ही फोन्स एक ही जैसे लगते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :