Samsung Galaxy F13 और Redmi 10 दोनों ही बजट स्मार्टफोंस हैं और 10,000 रुपये की श्रेणी में आते हैं। Redmi 10 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था, वहीं Galaxy F13 ने जून 2022 में एंट्री ली थी। आज हम इन दोनों बजट फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं। देखते हैं कि ये फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Xiaomi Redmi 10 स्मार्टफोन में 6.70 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले है। फोन 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 720×1648 पिक्सल (एचडी +) का रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। वहीं Galaxy F13 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.6 इंच की बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह 1080x2408px के रिज़ॉल्यूशन और 401 पीपीआई के पिक्सल डेंसीटी के साथ एक फुल एचडी + डिस्प्ले ऑफर करता है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Xiaomi Redmi 10 एक डुअल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 50-मेगापिक्सल (f / 1.8) का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F13 के बैक पर 50 MP + 5 MP + 2 MP कैमरों के साथ सिंगल कैमरा मिलता है। इसमें फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Redmi 10 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह फोन 4GB, 6GB रैम के साथ आता है। यह MIUI 13 एंड्रॉइड 11 पर आधारित है। फोन 64GB, 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे एक डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट दिया गया है। Samsung Galaxy F13 Exynos 850 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा फोन Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित One UI Core 4.1 स्किन पर चलता है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी मिल रही है। यह 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है और बॉक्स में इसके साथ 10W चार्जिंग एडाप्टर मिलता है। डिवाइस में टाइप-C पोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy F13 में भी 6000mAh दी गई है और इसे 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Xiaomi Redmi 10 अमेज़न पर 9,299 रुपये में उपलब्ध है और Caribbean Green, Midnight Black और Pacific Blue रंगों में आता है। वहीं, Galaxy F13 की कीमत 9,699 रुपये है और इसे Night Sky Green, Sunrise Copper, Water Fall Blue कलर में उतारा गया है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च