Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: कीमत, स्पेक्स और फीचर्स के बीच तुलना

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: कीमत, स्पेक्स और फीचर्स के बीच तुलना
HIGHLIGHTS

एक ओर सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज में लॉन्च किये गए Galaxy A50 और Galaxy A70 स्मार्टफोंस देखने में एक जैसे लगते हैं

लेकिन इसके बाद भी इन दोनों ही मोबाइल फोंस में काफी अंतर देखे जा सकते हैं

आज हम इन दोनों ही फोंस के तुलना करके आपको बताने वाले हैं कि आखिर ज्यादा बेहतर डिवाइस कौन सा है

Samsung की ओर से अभी कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy A80 मोबाइल फोन के साथ Galaxy A70 को भी लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन को एक बढ़िया डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इसमें आपको Infinity U डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ी बैटरी भी मिल रही है। हालाँकि इतना क्या इस मोबाइल फोन के लिए काफी है? आज हम सैमसंग गैलेक्सी ए70 और सैमसंग गैलेक्सी ए50 मोबाइल फोंस की चर्चा करके देखने वाले हैं कि आखिर यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं, और कितने बेहतर हैं।

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: डिजाईन, डिस्प्ले और फीचर्स

Samsung Galaxy A70 और Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोंस एक दूसरे से डिजाईन अस्थेटिक्स के मामले में एक जैसे लगते हैं। आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोंस में आपको 3D ग्लास्टिक डिजाईन मिल रहा है, जो ग्रेडिएंट प्रिज्म से लैस है, इसके अलावा इन दोनों ही फोंस में आपको वाटरड्राप नौच के साथ इनफिनिटी U स्क्रीन भी मिल रही है। दोनों ही स्मार्टफोंस को ब्लैक, वाइट और ब्लू रंगों में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक कोरल वैरिएंट भी मिल रहा है। 

सैमसंग गैलेक्सी ए70 और सैमसंग गैलेक्सी ए50 मोबाइल फोंस यानी दोनों ही फोंस आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होकर मिल रहे हैं, इसके अलावा इन दोनों में ही आपको फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही फोंस ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं, और इन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इन फोंस मोबाइल फोंस में 3।5mm का हेडफोन जैक मिल रहा है, इसके अलावा इनमें आपको Type C पोर्ट भी मिल रहा है। 

Samsung Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको Galaxy A50 मोबाइल फोन के स्थान पर एक बड़ी डिस्प्ले मिल रही है, Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A70 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.7-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है, यह भी एक सुपर AMOLED स्क्रीन है। 

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज 

Samsung Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक 11nm प्रोसेस से निर्मित ओक्टा-कोर 2.0GHz वाला क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन में आपको एक 2.3GHz का ओक्टा-कोर Exynos 9610 चिपसेट दिया गया है, यह प्रोसेसर 10nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Galaxy A50 में भी आपको 6GB की रैम मिल रही है। दोनों ही स्मार्टफोंस को एंड्राइड पाई और वन UI पर लॉन्च किया गया है।  

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: कैमरा 

अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में यानी Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का प्राइमरी f/1.7 अपर्चर मिल रहा है, इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 25MP का f/1.7 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है। दोनों ही फोंस में आपको एक जैसा यानी 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। हालाँकि अगर हम फ्रंट कैमरा की चर्चा करें तो Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, हालाँकि Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: बैटरी 

Samsung Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक 4,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावागर हम Galaxy A50 की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। हालाँकि अगर हम Galaxy A70 की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 25W तक के फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है, इसके अलावा Galaxy A50 में आपको 15W तक की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है। 

Samsung Galaxy A70 VS Samsung Galaxy A50: भारत में कीमत 

Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 19,990 है, और यह Rs 22,990 तक जाती है, यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB रैम मॉडल की है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Galaxy A70 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे भारतीय बाजार में Rs 28,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo