Samsung Galaxy A55 या Samsung Galaxy A34: कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

Samsung Galaxy A55 या Samsung Galaxy A34: कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

यहाँ आज हम आपके लिए Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A34 की तुलना करने वाले हैं। प्राइस और स्पेक्स की इस तुलना को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A34: Price की तुलना

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन का प्राइस 43,498 रुपये Amazon पर है, इसे आप कई डिस्काउंट और ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A34 की बात की जाए तो इस फोन को आप 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यहाँ हम देख सकते है कि दोनों की कीमत में जमीन आसमान का अंतर है। इसका मतलब है कि अब दोनों के स्पेक्स देखना होगा, इसके बाद ही पता चलने वाला है कि आखिर किस प्राइस में आपके लिए कौन सा फोन बेहतर होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Jio के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी लाई डेटा-कॉलिंग और OTT फ्री वाले प्लान

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A34: डिजाइन और कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy A55 की बात करें तो यह Samsung की Galaxy A Series का एक नया डिवाइस है, जो डिजाइन के मामले में काफी बेहतरीन नजर आता है। इस फोन में एक बड़ा कैमरा मिलता है। हालांकि हर एक लेंस को अलग अलग रखा गया है, इसमें आपको एक कैमरा कटआउट नजर नहीं आता है। हालांकि, फोन में एक फ्लैट फ्रेम मौजूद है, जो राइट साइड में आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाता है।

हालांकि, फोन के बॉटम बेजल्स इसकी पीढ़ी के पुराने फोन से मिलते जुलते हैं, यह काफी स्लिम हैं। इन्हीं के चलते फोन को एक प्रीमियम फ़ील मिलता हा। इसके अलावा फोन के टॉप पर एक SIM Tray दिखाई देती है, बॉटम में USB Type C पोर्ट और स्पीकर मिलते हैं। यह फोन Iceblue, Lilac, Navy और Lemon कलर में मिलता है।

फोन Galaxy A55 Galaxy A34
प्रदर्शन 6.6 इंच सुपर AMOLED स्क्रीन 6.6 इंच डायनामिक AMOLED स्क्रीन
रिफ़्रेश रेट 1 – 120Hz अनुकूल 1 – 120Hz अनुकूल
पिछले कैमरे 50MP वाइड (f/1.8), 12MP अल्ट्रावाइड (f/2.2), 5MP मैक्रो (f/2.4). 48MP वाइड (f/1.8), 8MP अल्ट्रावाइड (f/2.2), 5MP मैक्रो (f/2.4).
सामने का कैमरा 32MP (f/2.2) 13MP (f/2.2)
चिपसेट Exynos 1480 MediaTek Dimensity 1080
रैम 6GB, 8GB, 12GB 4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB 128GB, 256GB
बैटरी 5000 mAh 5000 mAh
चार्जिंग 25W तार से 25W तार से
जल / धूल संरक्षण IP67 IP67
साइज़ 161.1 x 77.4 x 8.2 mm (6.34 x 3.05 x 0.32 इंच) 161.3 x 78.1 x 8.2 mm (6.35 x 3.07 x 0.32 इंच)
वजन 213 ग्राम (7.51 औंस) 199 ग्राम (7.02 औंस)
रंग आइस ब्लू, लाइलैक, नेवी, लेमन लाइम, ग्राफाइट, वायलेट, सिल्वर


Samsung Galaxy A34 के डिजाइन की बात करें तो यह फ्लश रियर बैक डिजाइन के साथ आता है। इस फोन में आपको तीन कैमरा मिलते हैं, जो किसी कटआउट में नहीं बल्कि अलग अलग नजर आते हैं। S Series में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy A55 से उलट इस फोन में एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। इसके कोने राउन्ड है। हालांकि इन सब बदलाव के साथ साथ भी यह दोनों ही फोन्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं। Samsung Galaxy M34 को आप Lime, Graphite, Violet और Silver कलर में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M55 VS Samsung Galaxy A34; Display की तुलना

इन दोनों ही डिवाइस में आपको एक 6.6-इंच की Super AMOLED पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसके अलावा फोन्स में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। ब्राइटनेस की बात करें तो दोनों में ही 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। दोनों में ही स्लिक बेजल्स है, जो फोन्स को प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy A55 में Gorilla Glass Victus+ का सपोर्ट मिलता है, वहीं A34 में Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Samsung Galaxy M55 VS Samsung Galaxy A34: कैमरा की तुलना

Samsung Galaxy A55 की बात की जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP+12MP+5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में मेन 50MP कैमरा के अलावा दूसरा अल्ट्रावाइड ऐंगल और तीसरा मैक्रो लेंस है। इस फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, Google भारत में लॉन्च करेगा अपना पहला Foldable Phone

Samsung Galaxy A34 के कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में भी आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 48MP का मेन कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में सबसे बड़ा कैमरा अंतर दोनों ही फोन्स के कैमरा में नजर आता है।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A34: परफॉरमेंस की तुलना

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन में Exynos यानि कंपनी का ही 1480 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 8GB तक की रैम सपोर्ट और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। यह डिवाइस एक फोन से जुड़े सभी काम बड़ी आसानी से कर लेता है।

Samsung Galaxy M34 के चिपसेट को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 8GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको 128GB के साथ साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। यहाँ दोनों ही फोन्स में प्रोसेसर का भी बड़ा अंतर नजर आता है।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A34: सॉफ्टवेयर की तुलना

दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.1 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में 4 साल का OS अपडेट और 5 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट मिलना जारी रहने वाला है।

Samsung Galaxy M55 VS Samsung Galaxy A34: बैटरी की तुलना
दोनों ही फोन्स में 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यहाँ आपने देखा है कि दोनों ही फोन्स में कई मामलों में काफी अंतर नजर आता है लेकिन कई मामलों में दोनों ही फोन्स एक जैसे स्पेक्स से लैस हैं।

निष्कर्ष

A Series में जो अपग्रेड सैमसंग की ओर से किए गए हैं, वह सब बेहतरीन नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको Samsung Galaxy A55 को एक बढ़िया फोन के तौर पर खरीद लेना चाहिए। हालांकि, इसकी कीमत सैमसंग गैलक्सी ए34 के मुकाबले दोगुनी के आसपास है। ऐसे में अगर आपका बजट आपको A55 को खरीदने की अनुमति नहीं देता है तो आप Samsung Galaxy A34 के साथ भी जा सकते हैं। यहाँ मैं आपसे यही कहने वाला हूँ कि आपको एक टॉप क्लास फोन के तौर पर Samsung Galaxy A55 के साथ ही जाना चाहिए, इस फोन में ज्यादा बेहतर कैमरा, अच्छी परफॉरमेंस और बेहतरीन डिजाइन मिलता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo