digit zero1 awards

Samsung Galaxy A55 बनाम Samsung Galaxy A35: एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों 5G Phones

Samsung Galaxy A55 बनाम Samsung Galaxy A35: एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों 5G Phones
HIGHLIGHTS

Samsung ने Galaxy A Series में दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है।

Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन्स की कीमत अभी सामने नहीं आई है।

स्पेक्स और फीचर के मामले में Samsung Galaxy A55 5G Samsung Galaxy A35 5G के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

Samsung ने आधिकारिक तौर पर Galaxy A Series में दो नए स्मार्टफोन्स को Galaxy A55 और Galaxy A35 के तौर पर लॉन्च कर दिया है, दोनों ही फोन्स नए जमाने के 5G Phones हैं। इन दोनों ही फोन्स को Mid-Range में पेश किया गया है। इन दोनों ही फोन्स को बाजार में कंपनी के अपने खुद के Exynos प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि दोनों में ही Android 14 का सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा दोनों में 50MP का कैमरा सेटअप भी मिलता है। आइए जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कैसे और कितने अलग हैं।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: Price के मामले में कितने अलग

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी इस समय इन फोन्स को लॉन्च तो कर दिया गया है, हालांकि Samsung की ओर से Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन्स की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हो सकता है कि आने वाले सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A55 Price और Samsung Galaxy A35 Price के बारे में जानकारी आ जाए।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: Design और बनावट कैसी है।

Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन्स का डिजाइन लगभग लगभग एक जैसा ही है। फोन्स में एक सेंटर पंच-होल कटआउट मिलता है। इसके लव फ्लैट एज और डिस्प्ले पर आपको दोनों में ही कुछ बेजल्स दिखाई देते हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि वॉल्यूम रॉकर बटन्स और पावर बटन को फोन के राइट साइड में जगह दी गई है। इसके अलावा फोन्स में एक ट्रिप्ले कैमरा सेटअप भी है। यह कैमरा सेटअप आपको फोन्स में बिना किसी बॉर्डर के वर्टिकल नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कैमरा के साथ ही LED फ्लैश को भी देखा जा सकता है। सैमसंग का लोगो को भी आप बैक पर देख सकते हैं।

फोन्स में USB Type C Port, Speaker Grills और SIM Tray को भी देख सकते हैं, हालांकि यह सभी आपको फोन के बॉटम में दिखाई देने वाले हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन को अलग अलग दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन को भी अलग अलग तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: डिस्प्ले के आधार पर दोनों फोन्स कैसे हैं?

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इतना ही नहीं, फोन में स्क्रीन पर आपको गोरिला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन आपको मिलता है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A35 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.6-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन है। दोनों नहीं फोन्स की स्क्रीन पर आपको विज़न बूस्टर मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर दोनों नहीं फोन्स में प्रोसेसर कैसे हैं, या परफॉरमेंस के मामले में फोन्स में कौन से स्पेक्स और फीचर शामिल किए गए हैं।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: परफॉरमेंस के मामले में कौन से फीचर से लैस हैं फोन्स

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने खुद के Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ पेश किया है, इसके अलावा फोन में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। अब अगर Samsung Galaxy A35 की बात की जाए तो इस फोन में Exynos यानि कंपनी का ही 1380 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 6GB/8GB रैम साथ के 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल भी है। कंपनी ने फोन को तीन मॉडल में पेश किया है फोन का 8GB रैम मॉडल 128GB/256GB में आता है। आइए अब फोन्स के कैमरा के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: कैमरा को लेकर दोनों फोन्स में क्या है?

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Primary Camera मिलता है, फोन में यह कैमरा OIS और f/1.8 अपर्चर सेन्सर है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इस फोन में बेहतरीन सेल्फ़ी और वीडियो आदि के लिए एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।

इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A35 की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का ही प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आने के अलावा F/1.8 अपर्चर सेन्सर से लैस है। फोन में एक 8MP का ही अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। यहाँ हमने देखा है कि दोनों ही फोन्स में प्रोसेसर और कैमरा को लेकर कुछ बड़े बदलाव नजर आते हैं इसके अलावा डिस्प्ले में भी कुछ अंतर देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy A55 VS Samsung Galaxy A35: बैटरी लाइफ को लेकर फोन्स में कितने mAh की बैटरी?

Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A35 दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको एक 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में बैटरी लाइफ एक जैसी है, साथ ही दोनों ही एक ही स्पीड से चार्ज भी किया जा सकता है। दोनों नहीं फोन्स में एंड्रॉयड 14 का भी सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फोन्स में OneUI की स्किन भी मिलती है।

हमारा फैसला

आपने देखा कि दोनों ही फोन्स की के प्राइस के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स का डिजाइन एक जैसा ही लगता है, हालांकि दोनों ही फोन्स के कलर ऑप्शन में काफी अंतर है, Samsung के ये दोनों ही फोन्स डिस्प्ले के और अन्य मामलों में बेशक से मेल खाते हों या न खाते हों लेकिन दोनों ही फोन्स की बैटरी एक जैसी है, हालांकि सेल्फ़ी कैमरा में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है।

अब अगर दोनों ही फोन्स की कीमत सामने आ जाती है तो यह पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको कौन से फोन्स को खरीदना चाहिए। अभी के लिए स्पेक्स को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि सभी मामलों में Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 5G के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo