भारत में लॉन्च हुए Samsung के दो ताबड़तोड़ 5G फोन्स, टॉप फीचर्स हैं बेहद दमदार, कीमत देखें

Updated on 14-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को 11 मार्च, सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

अब कंपनी ने इन हैंडसेट्स की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की भी घोषणा कर दी है।

इन फोन्स के साथ ग्राहकों को 1899 रुपए वाला सिलिकॉन केस भी फ्री में दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को 11 मार्च, सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कम्पनी ने लॉन्च के दौरान इन स्मार्टफोन्स की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब कंपनी ने इन हैंडसेट्स की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की घोषणा कर दी है। तो चलिए इनकी कीमत, उपलब्धता, लॉन्च ऑफर्स और टॉप 5 फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G: Price, Sale Details

Galaxy A55 5G के शुरुआती 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। इसी बीच, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन्स को क्रमश: 42,999 रुपए और 45,999 रुपए में पेश किया गया है। यह ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी शेड्स में आता है। वहीं दूसरी ओर Galaxy A35 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 30,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि इसका 8GB + 256GB कन्फ़िगरेशन 33,999 रुपए में आता है। इसे ऑसम लाइलैक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

HDFC, OneCard और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर कम्पनी 3000 रुपए का कैशबैक दे रही है। ये कार्ड धारक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ उठा सकते हैं। A55 के लिए EMI ऑप्शन्स 1,792 रुपए से शुरू होते हैं और A35 के लिए 1,732 रुपए से शुरू होते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ ग्राहकों को 1899 रुपए वाला सिलिकॉन केस भी फ्री में दिया जाएगा।

ये हैंडसेट्स Samsung.com पर आज से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स पर लाइव कॉमर्स के जरिए खरीदने केलइए उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये 18 मार्च से सेल में जाएंगे।

Samsung galaxy a55 and galaxy a35 price revealed

Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G: Top Features

डिस्प्ले

ये हैंडसेट्स 6.6-इंच फुल HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर फीचर को सपोर्ट करती हैं। इनकी डिस्प्ले पर सेल्फी शूटर के लिए एक होल-पंच कटआउट दिया गया है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा भी है।

परफॉर्मेंस

गैलेक्सी ए55 और गैलेक्सी ए35 दोनों ऑक्टा-कोर चिपसेट्स से लैस हैं जिनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, A55 में एक्सिनोस 1480 प्रोसेसर होने की संभावना है, जबकि A35 में एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर लगा हो सकता है। A55 मॉडल 12GB तक रैम ऑफर करता है, जबकि A35 स्मार्टफोन को 8GB तक के रैम ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इसके अलावा दोनों ही 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध हैं। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

सॉफ्टवेयर के मामले में ये ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14-आधारित One UI 6.1 पर चलते हैं। सैमसंग ने इन नए हैंडसेट्स के लिए 4 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स, One UI अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैच देने की पुष्टि कर दी है।

कैमरा

अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो फोटोग्राफी के लिए ये नए हैंडसेट्स ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स से लैस हैं। Galaxy A55 के कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस, f/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 के साथ एक 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 सेंसर के साथ एक 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है। साथ ही इसमें आगे की तरफ f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Samsung Galaxy A35, Galaxy A55 top features

इसी बीच, Galaxy A35 में OIS, ऑटोफोकस और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 5MP का मैक्रो शूटर मिलता है। इसके अलावा इसमें सेल्फी लेने के लिए एक 13MP फ्रन्ट शूटर शामिल है।

बैटरी और अन्य

इसके बाद सैमसंग ने इन दोनों डिवाइसेज़ को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। कहा गया है कि ये बैटरी यूनिट्स एक सिंगल चार्ज पर 83 घंटों का ऑडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे। Galaxy A55 के डाइमेंशन 161.1×77.4×8.2mm और वज़न 213 ग्राम है। वहीं A35 मॉडल के डाइमेंशन 161.7×78.0x8.2mm और इसका वज़न 209 ग्राम है।

कनेक्टिविटी

इन स्मार्टफोन्स के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा ये दोनों डिवाइसेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। साथ ही इनमें सैमसंग का Knox Vault सेक्योरिटी फीचर्स भी मिलता है। आखिर में पानी और धूल से बचाव के लिए ये फोन्स IP67-रेटेड भी हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :