Samsung के नए फोन Galaxy A34 को तगड़ी टक्कर दे रहा है Nothing Phone 1

Updated on 20-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A34 को किया जा चुका है लॉन्च

Samsung Galaxy A34 को टक्कर दे रहा है Nothing Phone 1

Nothing Phone 1 की कीमत है 29,999 रुपये

Samsung ने हाल ही में मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A34 को लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A34 लंबे समय तक लीक्स में रहा है। अब फोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है। आज हम सैमसंग के इस स्मार्टफोन को Nothing Phone 1 से कंपेयर करेंगे। देखते हैं दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना:

1. Samsung Galaxy A34 vs Nothing Phone 1

Samsung Galaxy A34 में फ्लैट डिस्प्ले और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। Samsung Galaxy A34 में वॉटर ड्रॉप नौच मिलता है। डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिए गए हैं डिवाइस में ड्यूल सिम, NFC, OTG और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। डिवाइस का डिजाइन Samsung Galaxy S22 से मेल खाता है। 

Nothing Phone 1 को एक युनीक डिजाइन दिया गया है। फोन को ट्रैन्स्पैरन्ट ग्लास बैक दिया गया है जिसके अंदर LED लगी है। LED स्ट्रिप में 900 से अधिक LED लगी हैं जो फोन को एक अलग डिजाइन देती हैं। यह फोन के ग्लिफ इन्टरफेस का हिस्सा है। 

इसे भी देखें: 22 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G32, मिलेंगे ये फीचर्स

2. Samsung Galaxy A34 vs Nothing Phone 1: Display

Samsung Galaxy A34 में 6.6 इंच की फुल Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

Nothing Phone 1 एक 6.55-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। 

3. Samsung Galaxy A34 vs Nothing Phone 1: Performance

Samsung Galaxy A34 मीडियाटेक डाइमेंसिटी1030 SoC से लैस है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Nothing Phone 1 फोन के अंदर, स्नैप्ड्रैगन 778G+ चिपसेट, एंडरोइड 12, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 4500mAh बैटरी के साथ 33W चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। 

इसे भी देखें: दो सेल्फ़ी कैमरों वाले OPPO F17 Pro पर अमेज़न दे रहा सीधे 10,000 की छूट, यहाँ देखें पूरा ऑफर

4. Samsung Galaxy A34 vs Nothing Phone 1: Camera

Samsung Galaxy A34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो/बोकेह लेंस मिल रहा है। स्मार्टफोन के फ्रन्ट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।   

Nothing Phone 1 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेंगे। फोन के फ्रन्ट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

5. Samsung Galaxy A34 vs Nothing Phone 1: Price

Samsung Galaxy A34 की कीमत 30,999 रुपये है जबकि Nothing Phone 1 की कीमत 29,999 रुपये है और इसे Flipkart पर सेल किया जाएगा। 

इसे भी देखें: iQOO Z7 vs Redmi Note 12 vs Moto G73: 20 हजार के अंदर कौन-सा फोन है बेहतर

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :