गजब के ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 की प्री-बुकिंग शुरू
Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन्स को सेल के लिए 23 मार्च को लाया जाने वाला है।
दोनों ही फोन्स को प्री-बुकिंग के लिए लाया जा चुका है।
दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Samsung ने अभी हाल ही में अपने नए मिड-रेंज फोन्स को पेश किया था। यह फोन्स Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 के तौर पर बाजार में आए हैं। दोनों ही फोन्स देखने में एक जैसे लगते हैं। हालांकि स्पेक्स के आधार पर यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से काफी अलग हैं। सैमसंग ने अपने इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग 16 मार्च को ही शुरू कर दी थी। इन दोनों ही फोन्स के साथ आपको कई शानदार ऑफर मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy A43 और Samsung Galaxy A54 के प्री-बुकिंग ऑफर
दोनों ही फोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट यानि सैमसंग वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों ही फोन्स को आप 999 रुपये की मामूली कीमत में प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि आपको इन दोनों ही फोन्स के साथ कुछ प्री-बुकिंग ऑफर भी मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको कौन से ऑफर इन फोन्स पर मिलने वाले हैं।
इसे भी देखें: 20 हजार से कम कीमत पर लॉन्च हुआ iQOO Z7 5G, टॉप 5 फीचर्स आपको बना देंगे दीवाना!
इन फोन्स की प्री-बुकिंग पर आपको Samsung Galaxy Buds Live मात्र 999 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं। इनकी असल कीमत 5,999 रुपये है। इसके अलावा आपको 3000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है।
या
इसके अलावा आपको 25W ट्रेवेलर अडैप्टर जिसकी कीमत 1299 रुपये है, के साथ 2500 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिल सकता है।
यहाँ आपको बता देते है कि Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy A54 की चर्चा करें तो इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। अब जो भी लोग इन दोनों ही फोन्स के लिए प्री-बुकिंग करते हैं, उन्हें 999 रुपये का डिस्काउंट भी मिलने वाला है।
Tough on ground, awesome underwater, Galaxy A34 5G and A54 5G are simply awesome. Tune in to #SamsungLive on Mar 23 at 12 PM to avail exclusive offers. Pre-order now: https://t.co/ccypZ0Ehw1.#AwesomeIsForEveryone #AmpYourAwesome #AwesomeGalaxyA #Samsung pic.twitter.com/Or1gBQJ1BT
— Samsung India (@SamsungIndia) March 22, 2023
इसे भी देखें: ताबड़तोड़ है realme C55 का Mini Capsule फीचर, कीमत और अन्य फीचर बना देंगे दीवाना
Samsung Galaxy A43 के स्पेक्स और फीचर
Samsung Galaxy A34 में 6.6 इंच की फुल Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Samsung Galaxy A34 मीडियाटेक डाइमेंसिटी1030 SoC से लैस है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसे भी देखें: Google pixel 8 series के लेटेस्ट रेंडर ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा, Pixel 7 series से है इतना अलग
Samsung Galaxy A34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो/बोकेह लेंस मिल रहा है। स्मार्टफोन के फ्रन्ट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile