Samsung Galaxy A24 vs Galaxy A34 vs Galaxy A54: तीन धुरंधर 5G फोंस के बीच घमासान युद्ध, कौन जीत रहा बैटल?

Updated on 26-Jun-2023
HIGHLIGHTS

सैमसंग के तीनों फोंस में स्लीक डिजाइन है और ये अच्छी पकड़ और प्रीमियम अनुभव देते हैं।

Galaxy A24 मीडियाटेक हीलिओ G99 प्रोसेसर से लैस है, वहीं दूसरी ओर A34 इससे थोड़ा एडवांस है।

कैमरा स्पेक्स के मामले में A54 बेस्ट है क्योंकि इसमें 50 + 12 + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 32MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार प्रतिस्पर्धा का बड़ा केंद्र है जिसमें सैमसंग ने अपनी Galaxy A series के साथ काफी दबदबा जमाया हुआ है। कंपनी की लेटेस्ट पेशकश Galaxy A24, A34 और A54 हैं जिनमें से हर एक कुछ यूनिक फीचर्स ऑफर करता है। आज हम इन तीनों सैमसंग डिवाइसेज की तुलना करेंगे ताकि आपको अपने लिए सही फोन चुनने में मदद मिले। 

Design

सैमसंग के तीनों फोंस में स्लीक डिजाइन है और ये अच्छी पकड़ और प्रीमियम अनुभव देते हैं। A24 का वज़न सबसे कम 195g है और इसका डायमेंशन 162.1 x 77.6 x 8.3mm है, वहीं A34 199g वज़न के साथ थोड़ा भारी है और इसका डायमेंशन 161.3 x 78.1 x 8.2mm है, आखिर में A54 202g वज़न के साथ सबसे भारी है साथ ही इसका डायमेंशन 158.2 x 76.7 x 8.2mm है। लुक के मामले में A54 अपनी पंच-होल डिस्प्ले, कॉम्पैक्ट साइज़ और बेहद पतले बेजल्स के कारण सबसे एडवांस है। 

यह भी पढ़ें: Nokia C12 Pro vs Redmi A2: 7 हजार से कम में Nokia लाया नया धमाकेदार फोन, Redmi को दे रहा कांटे की टक्कर

Display

तीनों मॉडल्स फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। A24 में 6.5-इंच की स्क्रीन है जबकि A34 थोड़ी बड़ी 6.6-इंच की डिस्प्ले और A54 6.4-इंच स्क्रीन के साथ आता है। साइज़ के अलावा A24 और बाकी दो स्मार्टफोंस के बीच रिफ्रेश रेट में छोटा-सा अंतर है। A24 की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है जबकि बाकी दोनों मॉडल्स में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। 

Performance

Galaxy A24 मीडियाटेक हीलिओ G99 प्रोसेसर से लैस है, वहीं दूसरी ओर A34 थोड़ा एडवांस है क्योंकि इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है, आखिर में A54 सैमसंग एक्सिनोस 1380 चिपसेट के साथ आता है। तीनों डिवाइसेज एंड्रॉइड 13 के साथ सैमसंग के वन यूआई पर काम करते हैं जो स्मूद और यूजर-फ़्रेंडली अनुभव देता है। Galaxy A34 और A54 5G कनेक्टिविटी भी ऑफर करते हैं जिससे डाउनलोड और अपलोड स्पीड काफी अच्छी होती है। 

यह भी पढ़ें: Pink WhatsApp Scam! खतरनाक मैलवेयर ने उड़ाई एंड्रॉयड यूजर्स की नींद, डाउनलोड कर लिया मैलिशियस ऐप? ऐसे बचें

Camera

कैमरा स्पेक्स के मामले में A24 50 + 5 + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 13MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। वहीं A34 में भी तीन कैमरे मिलते हैं 48 + 8 + 5 MP के सेंसर और फ्रन्ट पर 12MP कैमरा शामिल है। हालांकि इस मामले में A54 बेस्ट है क्योंकि इसमें 50 + 12 + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और साथ में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिल रहा है। 

Battery

Samsung A सीरीज के ये तीनों मॉडल्स 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। लेकिन इनमें से सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन Samsung Galaxy A54 माना जाता है क्योंकि इसका प्रोसेसर 5nm प्रोसेसर पर बना है और इसकी डिस्प्ले भी साइज़ में छोटी है।

यह भी पढ़ें: Flipkart का धमाका ऑफर! Motorola के 128GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन पर है ताबड़तोड़ डिस्काउंट, ऐसे खरीदें मात्र 1200 रुपए में

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :