Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: चेक करें कंपैरिजन, चुन लें बेस्ट

Updated on 18-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन एक 13MP फ्रन्ट कैमरा से लैस है।

Realme 13+ में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Samsung Phone में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जबकि Realme Phone में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

अगर आप 20000 रुपये के अंदर की कीमत में एक स्मार्टफोन को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट चॉइस लेकर आए हैं। असल में इस प्राइस रेंज में आपके लिए Samsung Galaxy A16 और Realme 13+ स्मार्टफोन बेहतरीन ऑप्शन होने वाले हैं। यहाँ हम आपको इन दोनों ही फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आखिर आपको इन दोनों ही फोन्स में से किस फोन को खरीदना है।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: स्पेसिफिकेशन्स कैसे हैं?

Samsung Phone में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6.7-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी है। उसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। हालांकि, अगर Realme 13+ 5G की बात करें तो यह फोन Dimensity 7300 Energy Processor पर चलता है। इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह फोन एक डुअल कैमरा सेटअप से लैस है और इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Price in India

Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। हालांकि, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर Realme 13+ की बात की जाए तो इसका इंडिया प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के लिए 17,999 रुपये है। वहीं फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स को कंपनियों की आधिकारिक साइट और Flipkart-Amazon.in के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Display Comparison

Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा फोन में 800 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में 385ppi डेन्सिटी भी मिलती है। वहीं, अगर Realme 13+ की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने के साथ साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका; 300 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनेफिट उड़ा देंगे होश

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Performance Comparison

Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित है, इसके अलावा इसमें Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिलती है। Realme 13+ 5G को देखते हैं तो यह फोन Dimensity 7300 Energy Processor से लैस है, यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें भी वही GPU दिया जा रहा है, जो पिछले फोन में था। Realme के इस फोन में भी 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज से लैस है।

  • दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था।
  • हालांकि, Samsung Phone में एंड्रॉयड 14 के साथ OneUI 6.1 का सपोर्ट है।
  • वहीं, Realme 13+ में एंड्रॉयड 14 के साथ Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Camera Comparison

Samsung Phone में कंपनी ने एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, इस कैमरा में एक 50MP का वाइड लेंस, एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। यही इस फोन की सबसे में आने वाली सबसे बड़ी खासियत है।

Realme 13+ 5G को देखते हैं तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, यह फोन 50MP के एक वाइड लेंस से लैस है। हालांकि, इसमें एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा रहा है, जिससे आप अच्छी सेल्फ़ी और Video Calling आदि के अलावा Videography भी कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Battery Comparison

Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन में एक 25W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Realme 13+ में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: Verdict

यहाँ इस तुलना को देखकर आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि Realme Phone में आपको ज्यादा फीचर कम पैसे में दिए जा रहे हैं, इसके अलावा इसकी परफॉरमेंस भी सैमसंग फोन से कहीं बेहतर है, क्योंकि इसमें आपको कंपनी का लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह कम प्राइस में आपको मिल रहा है। ऐसे में आपको मेरी राय में Realme Phone को खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें: आज ही OTT पर देख डालें ये भूतिया फिल्में, सोमवार तो तड़के ही निकालना पड़ेगा ऑफिस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :