Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: देखें किसका पलड़ा है ज्यादा भारी
दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। हालांकि Samsung Phone OneUI 6.0 पर आधारित है।
सैमसंग फोन में आपको 6 साल का OS और Security Update मिलता है।
वहीं iQOO के फोन में 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।
अभी कुछ समय पहले ही Samsung ने अपने Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन को 20000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च कर दिया था, इस फोन में आपको 6 साल का OS अपडेट और सिक्युरिटी अपडेट भी इतने दिनों के लिए ही दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्राइस में अपने स्पेक्स और फीचर के दम पर यह फोन इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में iQOO Z9s को कड़ी टक्कर डे रहा है=। इस स्मार्टफोन को भी इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन फोन कहा जा सकता है। आज हमने इन दोनों ही फोन्स को आमने सामने रखकर इनकी तुलना की है। आइए इस तुलना को देखते हैं और जानते है कि सस्ते में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: स्पेक्स की तुलना
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 6.7-इंच की 90Hz रिफ्रेश डिस्प्ले डिस्प्ले है, इसके अलावा इस सैमसंग फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी आपको मिलता है। फोन में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा और 5000mAh की बैटरी 25W की चार्जिंग के साथ मिलती है। वहीं दूसरी ओर अगर iQOO Z9s को देखा जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 6.77-इंच की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में एक डुअल कैमरा के साथ 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: इंडिया प्राइस की तुलना
दोनों ही फोन्स को अलग अलग कई मॉडल में लॉन्च किया गया है, आप iQOO के फोन्स को iQOO के eStore और Amazon India से खरीद सकते हैं, इसके अलावा आपको सैमसंग के फोन्स Samsung eStore के अलावा Amazon India और Flipkart पर भी मिल जाने वाले हैं।
iQOO Z9s स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, इसके अलावा फोन के दो आने मॉडल क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये में आते हैं। वहीं दूसरी ओर अगर सैमसंग गैलेक्सी ए16 स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन का बेस मॉडल 18,999 रुपये में आता है। इसे आप 21,999 रुपये में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में ले सकते हैं।
सैमसंग फोन 8GB रैम 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 1256GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। हालांकि, iQOO फोन को देखते हैं तो इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। इतना ही नहीं, फोन में एक 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल भी है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: डिस्प्ले की तुलना
डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग के फोन में एक 6.77-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+ पैनल है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको एक Punch Hole डिजाइन मिलता है। यह सैमसंग फोन की डिस्प्ले Infinity U डिस्प्ले है। iQOO Z9s की बात करें तो इस फोन में भी एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में 1800 निट्स की ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: परफॉरमेंस की तुलना
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित फोन है। इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है। इसके अलावा iQOO Z9s को देखते हैं तो यह फोन Dimensity 7300 परोकेससपर पर आता है। इस फोन में 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन के अलावा आपको 256GB तक स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Jio का बेस्ट रिचार्ज प्लान, इसके आगे फीके पड़ जाते हैं Airtel और BSNL के साथ Vi
- दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। हालांकि Samsung Phone OneUI 6.0 पर आधारित है।
- इस फोन में आपको 6 साल का OS और Security Update मिलता है।
- iQOO Z9s की बात करें तो यह फोन भी एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें आपको FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन में आपको 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: कैमरा की तुलना
Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है, साथ ही फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में आपको 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। iQOO Z9s स्मार्टफोन कैमरा केर मामले में कहीं न कहीं पिछड़ जाता है। इस फोन में एक 50MP का SonyIMX 883 प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको केवल एक डुअल कैमरा ही दिया जा रहा है। iQOO Phone में आपको एक 16Mp का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy A16 VS iQOO Z9s: बैटरी की तुलना
Samsung Galaxy A16 स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। सैमसंग फोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। हालांकि iQOO के फोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर मिलने वाला है। ऐसे में चार्जर अलग से लेने के कारण सैमसंग का फोन आपको महंगा लग सकता है।
निष्कर्ष
Samsung Galaxy A16 और iQOO Z9s दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग यूजर्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। जहाँ Samsung Galaxy A16 में आपको बेहतर कैमरा सेटअप, लंबा सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स, और सैमसंग की विश्वसनीयता मिलती है, वहीं iQOO Z9s में आपको ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और तेज़ फास्ट चार्जिंग मिलती है।
अगर आप एक बैलेंस्ड स्मार्टफोन चाहते हैं, जिसमें अच्छा कैमरा और सॉफ़्टवेयर अपडेट्स हों, तो Samsung Galaxy A16 एक बेहतरीन ऑप्शन है। वहीं, अगर आपको अधिक प्रोसेसिंग पावर, बेहतर डिस्प्ले और तेज़ चार्जिंग की आवश्यकता है, तो iQOO Z9s आपको बेहतर प्रदर्शन देगा।
यह भी पढ़ें: शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: देखें दोनों में आपके लिए बेस्ट
अंततः, दोनों फोन अपनी कीमत के हिसाब से अच्छे ऑप्शन हैं, और आपको अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार सही फोन चुनना होगा।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile