Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: कौन सा मिड-रेंजर है सबसे दमदार? तुलना देखकर जानें

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: कौन सा मिड-रेंजर है सबसे दमदार? तुलना देखकर जानें

Samsung Galaxy A16 5G को पिछले हफ्ते भारत में Galaxy A15 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया गया था। यह नया लॉन्च हुआ फोन 20000 रुपए के अंदर आने वाले फोन्स को टक्कर देता है, जिनमें से एक iQOO Z9 5G भी है। आईकू का यह मिड रेंज स्मार्टफोन भी इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था और सैमसंग के इस नए लॉन्च हुए A-सीरीज फोन से मिलते-जुलते फीचर्स के साथ आता है। इस आर्टिकल में हम नए Samsung Galaxy A16 5G की तुलना iQOO Z9 5G के साथ करने जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि 20000 रुपए के अंदर इन दोनों में से बेहतर स्मार्टफोन कौन सा है।

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: भारत में कीमत

Galaxy A16 की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि iQOO Z9 इसी स्टोरेज के साथ 19,999 रुपए में आता है। हालांकि, वर्तमान में यह अमेज़न पर 18,499 रुपए में मिल रहा है, जो Galaxy A16 से 500 रुपए कम है। इसी बीच, 8GB+256GB मॉडल को 21,999 रुपए में पेश किया गया था, लेकिन आईकू फोन 20,499 रुपए में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: डिजाइन

Galaxy A16 में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश मिलता है जिन्हें बाएं किनारे पर वार्टिकली रखा गया है। साथ ही इसमें आगे की तरफ सेल्फ़ी कैमरा के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच भी है और फ्लैट किनारे हैं। वहीं दूसरी ओर iQOO Z9 के कैमरा सेटअप में दो कैमरे मिलते हैं जिन्हें एक रेक्टैंगुलर मॉड्यूल में एक LED फ्लैश के साथ रखा गया है। इसमें पतले बेजल्स के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले है।

Samsung Galaxy A16 5G

वज़न की बात करें तो हम कह सकते हैं कि 200 ग्राम के साथ Samsung का फोन 188 ग्राम के iQOO से ज्यादा भारी है। साथ ही iQOO Z9 हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ सैमसंग की IP54 से ज्यादा वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी देता है। सैमसंग फोन को ब्लू बैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है, जबकि आईकू फोन ब्रश्ड ग्रीन और ग्रेफीन ब्लू में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने बना दी देश की दिवाली खुशियों वाली, कर दी ये बड़ी घोषणा, खुशी से उछल पड़े Jio ग्राहक

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: डिस्प्ले

Samsung Galaxy A16 एक 6.7-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1080 x 2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। जबकि iQOO Z9 में एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देती है।

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: परफॉर्मेंस

सैमसंग के नए फोन में एक MediaTek Dimensity 6300 SoC लगा हुआ है। हालांकि, आईकू का MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर एफ़िशिएन्सी, परफॉर्मेंस और गेमिंग के मामले में डाइमेंसिटी 6300 से बेहतर है। यह ध्यान देना जरूरी है कि दोनों ही फोन्स 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ दो मेमोरी वेरिएंट्स ऑफर करते हैं, जो कि ज्यादातर यूजर्स के लिए काफी होता है।

iQOO Z9 5G launched in India

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के मामले में नया लॉन्च हुआ Galaxy A16 एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6.1.1 कस्टम स्किन पर चलता है। वहीं iQOO Z9 एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच 14 कस्टम स्किन के साथ आता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहाँ सैमसंग का फोन आगे है क्योंकि यह 6 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स ऑफर करता है, जिसका मतलब है कि इसे एंड्रॉइड 20 तक अपडेट मिलेंगे। इसी बीच, iQOO Z9 केवल दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स प्रदान करता है।

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: कैमरा

Galaxy A16 5G में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। इसी के साथ डिवाइस में सेल्फ़ी के लिए एक 13MP फ्रन्ट कैमरा भी है। वहीं दूसरी ओर, iQOO Z9 5G में LED के साथ एक OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा और एक 2MP बोकेह कैमरा है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP सेंसर दिया है।

यह भी पढ़ें: Diwali पर ये टॉप 15 स्मार्टफोन खींचेंगे तगड़ी फोटो, कैमरा देखकर हिल जाएगा दिलों-दिमाग

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: बैटरी

अब बात करें बैटरी की तो दोनों ही फोन्स 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेते हैं। हालांकि, iQOO Z9 5G को ज्यादा तेजी से चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसमें 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसी बीच Samsung Galaxy A16 केवल 25W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।

Samsung Galaxy A16 5G और iQOO Z9 5G: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषताएँ Samsung Galaxy A16 5G iQOO Z9 5G
डिस्प्ले 6.7-इंच, 90Hz Super AMOLED 6.67-इंच, 120Hz AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 7200
रैम 8GB 8GB
स्टॉरिज 256GB / 256GB 256GB
बैटरी 5000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
कैमरा सेटअप 50MP + 5MP + 2MP 50MP + 2MP
सेल्फी कैमरा 13MP 16MP
OS Android 14 (OneUI 6.0) Android 14 (Funtouch 14)

Samsung Galaxy A16 vs iQOO Z9: निष्कर्ष

Galaxy A16 5G और iQOO Z9 5G दोनों ही दिलचस्प फीचर्स ऑफर करते हैं। फिर भी आईकू स्मार्टफोन सैमसंग के मुकाबले में ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट, अड्वान्स चिपसेट और ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है, जिससे यह सुझाव मिलता है कि आईकू बेहतर विकल्प हो सकता है।

लेकिन सैमसंग अपने Galaxy A16 में 6 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स का वादा करता है, जबकि आईकू केवल 2 साल के अपडेट्स देगा। इसलिए, इनमें से किसी एक को चुनना यूजर की जरूरतों पर निर्भर करता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo