Samsung Galaxy A05 सस्ते में लॉन्च, देखें क्या ये स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G को दे पाएगा टक्कर

Updated on 28-Nov-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की 90Hz LCD डिस्प्ले मिलती है।

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है।

दोनों ही स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

सैमसंग ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन को हम सभी Samsung Galaxy A05 के तौर पर जानते हैं, इस फोन को 10000 रुपए से भी कम में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy A05 को एक मॉडर्न डिजाइन में पेश किया गया है।

इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, जो वर्टिकली प्लेस किया गया है। इस फोन को तीन अलग अलग कलर में लॉन्च किया गया है, फोन को लाइट ग्रीन, सिल्वर, और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक वाटर-ड्रॉप नॉच भी है। जिसे आप डिस्प्ले पर देख सकते हैं।

आज हम आपके लिए सैमसंग गैलक्सी ए05 स्मार्टफोन को लावा ब्लैज़ 2 5जी के साथ तुलना करने वाले हैं। इस फोन को अभी पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था, आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।

यह भी पढ़ें: मात्र 8 हजार में Tecno ला रहा ताबड़तोड़ स्मार्टफोन! मिलेगा iPhone जैसा ये Special Feature, इस जगह होगी Sale

Samsung Galaxy A05 VS Lava Blaze 2 5G: Display

Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 720×1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी है।

हालांकि इसके अलावा Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में भी आपको ऐसी ही डिस्प्ले मिलती है, हालांकि फोन में एक छोटी डिस्प्ले यानि 6.56-इंच LCD डिस्प्ले है।

Samsung Galaxy A05 VS Lava Blaze 2 5G: Performance

Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 6GB तक की रैम भी मिलती है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम भी मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।

Lava Blaze 2 5G की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी 6GB तक की रैम मिलती है, फोन में 4GB रैम भी मिलती है। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 12 इससे सस्ता शायद फिर न मिले, देखें Flipkart Sale में इसकी कीमत

Samsung Galaxy A05 VS Lava Blaze 2 5G: Camera

सैमसंग के इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

Lava Blaze 2 5G की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा है, फोन में एक VGA कैमरा भी दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

Samsung Galaxy A05 VS Lava Blaze 2 5G: Battery

दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मौजूद है। हालांकि Galaxy A05 में एक 25W की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी है, इसके अलावा Lava के फोन में एक 18W की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy A05 VS Lava Blaze 2 5G: Price and Availability

दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है। आप सैमसंग के फोन को Samsung की आधिकारिक साइट से आने वाले दिनों में खरीद पाएंगे इसके अलावा आप इसे ई-कॉमर्स साइट पर भी खरीद सकेंगे। Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को Flipkart और Lava के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार iQOO 12 की पहली झलक यहाँ देखें, भारत में इस दिन है launching!

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :