Flipkart पर इस समय 2025 की पहली सेल शुरू हो चुकी है। इस समय Flipkart पर Flipkart Big Bachat Days Sale चल रही है, यह सेल 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच चलने वाली है। इस दौरान आपको Flipkart Sale में Premium Smartphones को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है। इस सेल में आपको Samsung Galaxy S24 Series, Apple iPhone 16 Lineup और Google Pixel 9 Series के अलावा अन्य कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन कैशबैक, EMI और धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए अब Flipkart पर यह फोन्स कितने सस्ते में मिल रहे है, जानते हैं।
Samsung Galaxy S24 Series के फोन्स पर आपको सबसे धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन का 128GB मॉडल आपको 63,999 रुपये में खरीदने के लिए मिल रहा है, हालांकि, इसकी असल कीमत 74,999 रुपये के आसपास थी।
यह भी पढ़ें: OTT पर फ्री में देखनी है Singham Again? वीकेंड से पहले कर लें ये काम, मुफ़्त में हो जाएगा जुगाड़
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह सैमसंग फोन आपको इस समय 99,999 रुपये के स्थान पर 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra को भी आप Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च से पहले सस्ते में खरीद सकते हैं।
इस फोन का असल प्राइस 1,29,999 रुपये के आसपास है, हालांकि इस समय आप इसे 12000 रुपये के बैंक ऑफर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra पर बेहतरीन EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
अगर आप Apple iPhone 16 Pro Max को खरीदना चाहते हैं तो फोन का 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको इस समय 1,37,900 रुपये में खरीद सकते हैं, इस फोन पर आपको कार्ड डिस्काउंट के तौर पर 3000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। हालांकि, इस फोन की असल कीमत 1,44,900 रुपये के आसपास है।
iPhone 16 Pro के 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदने वाले जान लें कि इस फोन की असल कीमत 1,19,900 रुपये के आसपास है। लेकिन आप इस फोन कार्ड डिस्काउंट 3000 रुपये के साथ केवल और केवल 1,12,900 रुपए में खरीद सकते हैं। iPhone 16 Plus के 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप Flipkart Sale में 4000 रुपये के कार्ड डिस्काउंट के साथ केवल और केवल 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस फोन की असल कीमत 89,900 रुपये के आसपास थी।
अगर आप iPhone 16 के बेस मॉडल यानि 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को 79,900 रुपये के स्थान पर 74,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कार्ड डिस्काउंट के तौर पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हलंकी, इसके अलावा आपको Apple के यहाँ बताए गए सभी डिवाइस ICICI Bank की ओर से बेहतरीन EMI पर मिल रहे हैं।
अगर आप Google की इस लाइनअप के फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस सीरीज में आने वाले फोन्स सस्ते में इस समय Flipkart Sale में खरीदने के लिए मिलने वाले हैं। असल में इस समय आप Pixel 9 Pro Fold को 10000 रुपये के बैंक डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। Pixel 9 Pro XL पर भी आपको यह डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा Pixel 9 Pro स्मार्टफोन को देखते हैं तो यह फोन भी 10000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर मिल रहा है। हालांकि Google Pixel 9 को आप 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। HDFC Bank की ओर से इन फोन्स पर बेहतरीन EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि पिक्सेल के यह सभी फोन्स जिनके बारे में चर्चा हुई है, वह केवल 256GB मॉडल में नहीं इस डिस्काउंट में मिलेंगे।
अगर आप Flipkart की इस सेल से इन फोन्स के अलावा किन्हीं अन्य फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सेल में अन्य कई फोन्स ब्रांडस और फोन्स पर दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है, जैसे इस लिस्ट में Xiaomi, Vivo, Oppo और Motorola के फोन्स हैं। इन फोन्स पर आपको सबसे दमदार ऑफर दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा अभी हाल ही में आए Redmi Note 14 Series के अलावा अन्य फोन्स भी गजब के डिस्काउंट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। याद रखें कि यह सेल 5 जनवरी को खत्म हो जाने वाली है, इसी कारण आपको इस दौरान ही Flipkart पर अपना डेरा डाल लेना चाहिए, तभी आप इस डील में इन फोन्स को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल पर BSNL का नया तोहफा! ग्राहकों की तो निकल पड़ी… खुशी से फुली नहीं समा रही जनता