Tecno Camon 30 से लेकर Nothing Phone (2a) तक 25 हजार रुपए के अंदर ये हैं लेटेस्ट फीचर्स वाले फोन, देखें लिस्ट
हर हफ्ते नए फोन्स लॉन्च होने के कारण आपको अपनी खास जरूरतों के अनुसार डिवाइस ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
अगर आप 25,000 रुपए से कम कीमत में एक शानदार कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहाँ हमने डिवाइसेज की एक लिस्ट तैयार कर दी है।
इनमें से आप अपने पसंदीदा ब्रांड, कीमत, डिज़ाइन और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर सही विक्लप चुन सकते हैं।
Best Camera Phones Under Rs 25000: हर हफ्ते नए फोन्स लॉन्च होने के कारण आपको अपनी खास जरूरतों के अनुसार डिवाइस ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा, अगर आप बजट के अंदर एक कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि हर ब्रांड दावा करता है कि वह सबसे अच्छा कैमरा डिवाइस लेकर आ रहा है। लेकिन चिंता न करें, अगर आप 25,000 रुपए से कम कीमत में एक शानदार कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहाँ हमने डिवाइसेज की एक लिस्ट तैयार कर दी है जिनमें से आप अपने पसंदीदा ब्रांड, कीमत, डिज़ाइन और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर सही विक्लप चुन सकते हैं।
Tecno Camon 30
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इस डिवाइस को Android 14 पर आधारित HiOS 14 पर लॉन्च किया गया है। साथ ही यह MediaTek Dimensity 7020 चिप पर चलता है। इस फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा सेटअप ही है। इसमें एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी है। आखिर में इसमें एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों पर नकेल की तैयारी, कुछ ऐसे लिया जाएगा ऑनलाइन अपराधियों से बदला, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Realme 12 Pro
इस रियलमी फोन में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले मिलती है। यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है। यह भारत में दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स; 8GB + 128B और 8GB + 256GB में आता है और एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। रियलमी 12 प्रो एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर दिया है। इसके अलावा डिवाइस को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है और यह 67-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE 4
इस फोन को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। अब बात करें कैमरा विभाग की तो यह फोन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। ह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nothing Phone (2a)
Nothing Phone 2a की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी शामिल है। स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Samsung और OnePlus की हवा टाइट करने आ रहा Vivo X Fold 3 Pro, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
Redmi Note 13 Pro
Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा और 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन में एक 5100mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile