4G फीचर फोंस के बीच युद्ध: आइये जानते हैं रिलायंस जियो 2 और Nokia 8110 4G के बीच अंतर
रिलायंस जियो ने अपने प्रसिद्द फीचर फोन की अब दूसरी पीढ़ी यानी जियोफोन 2 को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि आज हम Nokia 8110 4G और JioPhone 2 के बीच के कुछ बड़े अंतरों पर गौर करने वाले हैं।
रिलायंस जियो ने अपने प्रसिद्द फीचर फोन की अब दूसरी पीढ़ी यानी जियोफोन 2 को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि आज हम Nokia 8110 4G और JioPhone 2 के बीच के कुछ बड़े अंतरों पर गौर करने वाले हैं। जहां जियोफोन को एक नए अपग्रेड QWERTY Keypad के साथ लॉन्च किया गया है, और यह डिवाइस देखने में ब्लैकबेरी के किसी डिवाइस की तरह ही लगता है। हालाँकि हार्डवेयर आदि में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में आपको जल्द ही व्हाट्सऐप देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अगर दूसरी ओर देखें तो Nokia ने अपने नए फीचर फ़ोन Nokia 8110 4G को एक प्रसिद्द नाम बनाना फोन के नाम से लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोंस में देखने में तो एक जैसा ही फीचर्स आपको मिल रहे हैं। हालाँकि आज हम इन दोनों के बीच के कुछ अंतरों को विस्तार दे जानने वाले हैं।
जियोफोन 2 और नोकिया 8110 4G का डिजाईन और डिस्प्ले
अगर जियोफोन 2 के डिजाईन आदि की बात करें तो नोकिया के 8110 4G यानी बनाना फोन और इसके बीच काफी अंतर हैं। जैसे आपको JioPhone 2 में एक QWERTY blackberry जैसा डिजाईन मिल रहा है, जो एक 2.4-इंच की हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ आया है। हालाँकि Nokia के बनाना फोन में आपको एक बनाना जैसा डिजाईन मिल रहा है। इसके अलावा एक स्लाइडर भी आपको इसमें मिल रहा है, जिससे Keypad कवर हो जाता है। यह एक T9 KeyPad है, जो 2.4-इंच की एक वर्टीकल स्क्रीन में मौजूद हैं।
जियोफोन 2 और नोकिया 8110 4G हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
अगर हम सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही फोंस में हमें KaiOS मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि Nokia 8110 4G फोन स्नेपड्रैगन 205 पर चलता है, हलन कि JioPhone के बारे में अभी तक यह रहस्य ही है। दोनों ही फोंस में आपको ड्यूल सिम ऑप्शन मिल रहा है। एक नैनो सिम के लिए है, और दूसरा इसमें से माइक्रोएसडी कार्ड के लिए दिया गया है। रैम आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि दोनों ही डिवाइस 512MB की रैम के अलावा 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते है।
जियोफोन 2 और नोकिया 8110 4G कैमरा
अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता दें कि दोनों ही फोंस में आपको 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, हालाँकि नोकिया के फोन में आपको सेल्फी कैमरा नहीं मिल रहा है, जबकि जियोफ़ोन 2 में आपको सेल्फी कैमरा नहीं मिल रहा है। जहां जियोफोन में आपको एक 2,000mAh क्षत्मा की बैटरी मिल रही है, वहीँ Nokia 8110 4G फोन में आपको एक 1500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
जियोफोन 2 और नोकिया 8110 4G कीमत
जहां जियोफोन 2 की कीमत Rs 2,999 है, और इस डिवाइस को 15 अगस्त को सेल के लिए लाया जा चुका है, इसके अलावा Nokia 8110 4G की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में Q3 के आसपास लाया जा सकता है। अगर इस डिवाइस की कीमत की चर्चा करें तो इसे EUR 79 में लॉन्च किया जा चुका है, अब भारयीय रुपयों में यह लगभग Rs 6,300 के आसपास है, इसके साथ ही इसे SGD 98 यानी Rs 4,900 में भी लॉन्च किया गया है साथ ही इसे सिंगापुर में, GBP 78.56 यानि लगभग Rs 7,040 में UK में लॉन्च किया जा चुका है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile