अभी पिछले सप्ताह ही Xiaomi की ओर से एक ही इवेंट के दौरान भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सेल्फी सेंट्रिक मोबाइल फोन यानी Redmi Y3 को लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसी के साथ Redmi Note 7 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया गया है। अगर हम Redmi Note 7 vs Redmi Y3 के स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 10,000 के अंदर है। हालाँकि यह Redmi Y3 के मुकाबले Rs 1000 सस्ता भी है। इन दोनों ही फोंस में आपको P2i Nano-Coating मिल रही है, जो इन्हें कंपनी के अनुसार स्प्लेश प्रूफ बना देती है।
आज ऐसा देखने में आ रहा है कि Xiaomi की ओर ऐसे मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा रहा है, जो एक दूसरे से कम्पटीशन न करते हों। कम्पनी ने Redmi सीरीज में कई स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रहा है। अब हम जानते हैं कि Xiaomi की Redmi सीरीज में स्मार्टफोंस लगभग Rs 12,000 की कीमत में ही आते हैं। लेकिन अगर हमें कहीं Rs 1000 का अंतर भी मिल रहा है, तो हमें लगता है कि यह डिवाइस हमारे लिए बेहतर है।
हालाँकि यहाँ स्पेक्स और फीचर्स का भी बड़ा फर्क पड़ता है। Redmi Y3 मोबाइल फोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रही है। इस डिवाइस के इस मॉडल की कीमत Rs 9,999 है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसके 4GB रैम और 64GB मॉडल को Rs 11,999 में ख़रीदा जा सकता है। इस स्थिति में Redmi Note 7 मोबाइल फोन इसे कड़ी टक्कर दे रहा है। आइये जानते हैं कि आखिर Redmi Y3 आपके लिए बेहतर है, या Redmi Note 7…