Redmi Y3 VS Redmi Note 7: Rs 10,000 की कीमत में आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर?

Redmi Y3 VS Redmi Note 7: Rs 10,000 की कीमत में आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर?

अभी पिछले सप्ताह ही Xiaomi की ओर से एक ही इवेंट के दौरान भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सेल्फी सेंट्रिक मोबाइल फोन यानी Redmi Y3 को लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसी के साथ Redmi Note 7 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया गया है। अगर हम Redmi Note 7 vs Redmi Y3 के स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 10,000 के अंदर है। हालाँकि यह Redmi Y3 के मुकाबले Rs 1000 सस्ता भी है। इन दोनों ही फोंस में आपको P2i Nano-Coating मिल रही है, जो इन्हें कंपनी के अनुसार स्प्लेश प्रूफ बना देती है। 

आज ऐसा देखने में आ रहा है कि Xiaomi की ओर ऐसे मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा रहा है, जो एक दूसरे से कम्पटीशन न करते हों। कम्पनी ने Redmi सीरीज में कई स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रहा है। अब हम जानते हैं कि Xiaomi की Redmi सीरीज में स्मार्टफोंस लगभग Rs 12,000 की कीमत में ही आते हैं। लेकिन अगर हमें कहीं Rs 1000 का अंतर भी मिल रहा है, तो हमें लगता है कि यह डिवाइस हमारे लिए बेहतर है।

हालाँकि यहाँ स्पेक्स और फीचर्स का भी बड़ा फर्क पड़ता है। Redmi Y3 मोबाइल फोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रही है। इस डिवाइस के इस मॉडल की कीमत Rs 9,999 है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसके 4GB रैम और 64GB मॉडल को Rs 11,999 में ख़रीदा जा सकता है। इस स्थिति में Redmi Note 7 मोबाइल फोन इसे कड़ी टक्कर दे रहा है। आइये जानते हैं कि आखिर Redmi Y3 आपके लिए बेहतर है, या Redmi Note 7…

Redmi Y3 से बेहतर कैसे है Redmi Note 7

  • Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको एक FHD+ स्क्रीन मिल रही है, जो 409 PPI के साथ आती है, इसके लावा अगर हम Redmi Y3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको HD+ स्क्रीन 269 PPI के साथ मिलती है। 
  • Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको ग्लास सैंडविच डिजाईन मिल रहा है, जो बेहतर लगता है अगर हम Redmi Y3 में मौजुक पॉलीकार्बोनेट बैक पर नजर डालते हैं।
  • Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि अगर हम Redmi Y3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 मिल रहा है। 

Redmi Note 7 के मुकाबले Redmi Y3 कैसे बेहतर 

  • अगर हम Redmi Y3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा अगर हम Redmi Note 7 में देखें तो आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 
  • Redmi Y3 के फ्रंट कैमरा में आपको एक EIS फीचर भी मिल रहा है, जो आपको Redmi Note 7 में देखने को नहीं मिलता है। 
  • सेल्फी के लिए Redmi Y3 में आपको एक पाल्म शटर मिल रहा है, जो आपको Redmi Note 7 में देखने को नहीं मिलता है। 
  • Redmi Y3 में आपको एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिल रही है, जबकि Redmi Note 7 में आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिल रहा है। 
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo