Redmi ने चुपके से भारत में अपनी स्मार्टफोन क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है, जिसमें कुछ समय पुराने Redmi फोन किफायती दामों पर सेल किए जा रहे हैं। कुछ पुराने एंट्री-लेवल फोन 5,000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं। Redmi क्लीयरेंस सेल में कई Redmi फोन हैं, जो 3-4 साल से ज्यादा पुराने हैं। Redmi Note 3 जैसे फोन से लेकर लेटेस्ट Redmi Note 10 तक, सभी फोन किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। लेकिन ध्यान दें कि Note 10 सीरीज को छोड़कर सभी फोन किसी भी तरह की वारंटी या सपोर्ट के साथ नहीं आ रहे हैं। यानि अगर आप इन्हें खरीद रहे हैं तो आपको कंपनी की ओर से कोई भी सहायता नहीं दी जाने वाली है। यहाँ आप एक एक डिटेल्स को देख सकते हैं!
कंपनी का कहना है, "अगर आपके पास कुछ अतिरिक्त कैश है और आप विंटेज मॉडल का अनुभव करना चाहते हैं, तो आप इन डिवाइसों को खरीद सकते हैं। सभी फोन्स आधिकारिक Redmi पैकेजिंग के साथ आएंगे। अगर आप भी Redmi की क्लीयरेंस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहाँ आप सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट देख सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। असल में आपको बता देते है कि आपको यह फोन्स बेहद ही कम कीमत में मिल जाने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको कौन कौन से फोन्स मात्र 5000 रुपये की कीमत के अंदर में मिल जाने वाले हैं। यहाँ आप इन फोन्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear (2) के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, मिलेगा ऐसा डिजाइन
अगर आपका बजट 5000 रुपये से भी कम है तो आप इस लिस्ट में दिए गए स्मार्टफोन्स में से एक का चुनाव कर सकते हैं, यह फोन्स आपको 5000 रुपये के अंदर ही मिल जाने वाले हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इस लिस्ट में कौन कौन से फोन्स शामिल हैं।
इस लिस्ट में रेडमी 6ए, 3,999 रुपये की कीमत में दर्ज है, इसके अलावा रेडमी 5ए – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 5 – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 4 – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 6 प्रो – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 8ए – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 7ए – 4,499 रुपये की कीमत में, रेडमी 7 – 4,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 4 – 4,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 3 – 4,999 रुपये की कीमत में, रेडमी Y2 – 4,999 रुपये की कीमत में और रेडमी वाई1 लाइट – 4,999 रुपये की कीमत में आपको इस समय सेल के दौरान मिल जाने वाला है। अब आइए जानते है कि आखिर आपको 8 रुपये की कीमत मे अंदर कौन कौन से फोन्स मिल जाने वाले हैं।
इस लिस्ट में आपको 8 रुपये से कम की कीमत में मिल जाने वाले फोन्स देखने को मिलेंगे। यानि आप मात्र 8 रुपये के अंदर ही कंपनी के कुछ जाने माने फोन्स खरीद सकते हैं। हालांकि आपको बता देते है कि Xiaomi की यह सेल आपको एकमात्र यह मौका दे रही है, अगर आप सेल के बाद इन फोन्स को खरीदने पर विचार करेंगे तो आपको यह Xiaomi Phones शायद ज्यादा महंगे मिल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस लिस्ट में कौन कौन से फोन्स लिस्टेड हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 Mini पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart से खरीदें इतने सस्ते में
इस लिस्ट में सबसे पहले रेडमी 8ए डुअल – 5,499 रुपये की कीमत में दर्ज है। इसके अलावा इस लिस्ट में रेडमी वाई3 – 5,999 रुपये की कीमत में, रेडमी 6 – 5,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 7 प्रो – 5,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 7 – 5,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड है।
इतना ही नहीं, इस लिस्ट में आगे आपको रेडमी नोट 8 – 6,499 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है, इसके अलावा रेडमी नोट 7एस – 6,999 रुपये की कीमत में, रेडमी 8 – 6,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 9 – 7,499 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 5 प्रो – 7,999 रुपये की कीमत में और रेडमी वाई1 – 8,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको 15 रुपये की कीमत के अंदर आखिर कौन से फोन्स मिल जाने वाले हैं।
जैसे कि हमने आपको 5000 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स को यहाँ दिखाया है, वैसे ही आप यहाँ 10 हजार रुपये की कीमत के अंदर आने वाले फोन्स की लिस्ट भी देख चुके हैं। हालांकि अब हम आपको 15 हजार रुपये की कीमत के अंदर आने वाले फोन्स के बारे में भी जानकारी लेने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर Xiaomi की सेल में आपको 15 रुपये की कीमत के अंदर कौन से फोन्स मिल रहे हैं।
इस लिस्ट में, रेडमी नोट 6 प्रो – 10,999 रुपये के कीमत में लिस्ट है, इसके अलावा रेडमी नोट 10 – 10,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 9 प्रो – 10,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स – 11,999 रुपये की कीमत में, रेडमी नोट 8 प्रो – 12,999 रुपये की कीमत में, रेडमी K20 – 14,999 रुपये की कीमत में और रेडमी K20 प्रो – 17,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप ने भारत में 26 लाख अकाउंट्स किए बैन, देखें कारण