Redmi Note 14 5G series को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह लाइनअप तीन मॉडल्स: Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ को लेकर आया है। इस बार शाओमी ने पिछली जनरेशंस की तुलना में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स का वादा किया है। इस आर्टिकल में हम बेस मॉडल Note 14 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स देखने वाले हैं, लेकिन आइए उससे पहले इसकी कीमत और मेन स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।
वनीला मॉडल नोट 14 की शुरुआती कीमत 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपए है और 8GB/256GB के लिए 21,999 रुपए तक जाती है। हालांकि, इसका एक 8GB/128GB वेरिएंट भी है जो 19,999 रुपए का है। बात करें प्रो और प्रो+ मॉडल्स की तो इनकी शुरुआती कीमतें क्रमश: 24,999 रुपए और 29,999 रुपए रखी गई हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉन्च ऑफर के तहत ICICI और HDFC बैंक कार्ड्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। सभी मॉडल्स 13 दिसंबर से सेल में जाएंगे।
रेडमी नोट 14 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। वहीं कैमरा के मामले में यह बेस वेरिएंट ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का दूसरा लेंस मिलता है। साथ ही इसमें एक 16MP का फ्रन्ट सेल्फ़ी कैमरा भी है। आखिर में यह फोन एक 5110Ah बैटरी पर चलता है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
विवो का यह स्मार्टफोन 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से भी लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है। आगे की तरफ 16MP सेल्फ़ी सेंसर दिया है। इसके अलावा डिवाइस एक 5500mAh बैटरी को पैक करता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 13 Pro एक 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर शामिल है। इसे सबसे बड़े 3D वेपर कूलिंग चैम्बर (4,500mm²) का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसके बाद आते हैं बैटरी पर, तो इसे पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी लगाई गई है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
विवो Y300 भी हाल ही में लॉन्च हुआ एक नया फोन है जिसमें एक 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन है जो 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। नया विवो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए विवो के हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी और 2MP सेकंडरी बोकेह कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP सेल्फ़ी स्नैपर दिया है। यह विवो स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वनप्लस नॉर्ड सीई4 में 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। ऑप्टिक्स के मामले में यह ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें एक 50MP मेन और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। आखिर में डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 5500mAh की बैटरी है और यह 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। इसमें एक स्मार्ट चार्जिंग 4.0 फीचर भी है जो चार्जिंग को एनालाइज़ और ऑप्टिमाइज़ करता है।
यह भी पढ़ें: भारत में Redmi Note 14 5G सीरीज लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, जानें कीमत
लिस्ट का यह आखिरी फोन iQOO Z9s एक 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है और तीन मेमोरी वेरिएंट्स में आता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर है। यह फोन भी एक 5500mAh बैटरी पर चलता है लेकिन इसका चार्जिंग सपोर्ट केवल 44W है।