शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने 4 जनवरी को भारत में Redmi Note 13 Series को लॉन्च किया था। यह लाइनअप Redmi Note 12 Series के अपग्रेड के तौर पर आया है और इसमें तीन मॉडल्स: Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं। यहाँ हम देखेंगे कि Note 13 Pro पिछले स्मार्टफोन्स से कैसे अलग है।
Note 13 Pro में 6.67-इंच 1.5K AMOLED 120Hz स्क्रीन दी गई है जो 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करती है। वहीं Note 12 Pro भी 6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है लेकिन इसकी पीक ब्राइटनेस केवल 900 निट्स है।
यह भी पढ़ें: Jio पर भारी पड़ा Airtel! किफायती रिचार्ज में बड़े OTT बेनेफिट, एक्स्ट्रा SIM, कॉलिंग और इतना सब FREE
रेडमी का लेटेस्ट फोन एक 4nm स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप और एड्रीनो 710 GPU से लैस है। वहीं 12 सीरीज के मॉडल में एक 6nm डायमेंसिटी 1080 के साथ Arm Mali-G68 MC4 GPU मिलता है।
नया फोन एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है। कंपनी ने इसमें तीन साल के एंड्रॉइड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। दूसरी ओर पिछले फोन में MIUI 13 मिलता है जो एंड्रॉइड 12 पर आधारित है। इसके साथ दो OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं।
Note 13 Pro में फोटोग्राफी के लिए 200MP OIS + 8MP + 2MP मैक्रो और 16MP सेल्फी लेंस मिलता है। जबकि रेडमी का पुराना मॉडल 50MP + 8MP + 2MP बैक और 16MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: 2 हजार से भी कम में देसी कंपनी लाई वॉटरप्रूफ Smartwatch, एक चार्ज पर चलेगी 15 दिन, देखें फीचर्स
रेडमी का नया हैंडसेट 5100mAh बैटरी के साथ आता है जो 67w चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसी बीच 12 Pro में 5000mAh की बैटरी शामिल है और यह भी 67W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएन्ट के लिए 25,999 रुपए रखी गई है। यह मॉडल मिडनाइट ब्लैक, कोरल पर्पल और आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो का शुरुआती 6GB + 128GB मॉडल 21,999 रुपए में आता है। इसके कलर वेरिएन्ट्स में स्टारडस्ट पर्पल, फ्रॉस्टेड ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक शामिल हैं।