जैसा कि हम जानते ही हैं Redmi Note 12 Pro 5G इसी साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन का 4G वर्जन इंडोनेशिया में पेश किया गया है। आज हम Redmi Note 12 Pro के 4G वेरिएंट की तुलना 5G वेरिएंट से करने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं दोनों रेडमी फोंस एक-दूसरे से कैसे करते हैं मुकाबला…
Redmi Note 12 Pro 4G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल-HD+ 1,080 x 2,400 रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पर एक पंच-होल कटआउट दिया है।
Redmi Note 12 Pro 5G में HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz मैक्स रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy Tab S9 Plus के रेन्डर हुए लीक, ये टॉप फीचर्स बनाएंगे इसे खास
Redmi Note 12 Pro 4G में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108MP प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल है। डिवाइस में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है।
इसके अलावा Note 12 Pro 5G डिवाइस में 50MP IMX766 प्राइमरी सेन्सर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर को शामिल किया गया है।
Redmi Note 12 Pro 4G में क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 732G प्रोसेसर है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 OS पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।
फोन का 5G वर्जन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G SoC से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है।
इसे भी देखें: iPhone 11 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, 14 हजार से भी कम में मिल जाएगा फोन
Redmi Note 12 Pro 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दूसरी ओर Note 12 Pro 5G को भी 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro 4G की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लॉन्च पोस्टर से प्रतीत होता है कि इसकी सेल मई से शुरू की जाएगी।
वहीं बात करें Note 12 5G की तो इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
इसे भी देखें: बिल्ट-इन टचस्क्रीन वाला एयरपोड्स केस लॉन्च कर सकता है एप्पल