Redmi Note 12 4G को भारत में में लॉन्च कर दिया गया है और हम इस फोन की तुलना Realme C55 और Tecno Spark 10 5G से कर रहा हैं जो इसी प्राइस रेंज में आते हैं। इन तीनों में से Spark 10 एक 5G फोन है। चलिए देखते हैं 4G फोन होने के बाद भी Redmi और Realme के फोंस कहां तक टक्कर दे पाते हैं। चलिए देखते हैं तीनों फोंस के बीच अंतर:
इसे भी देखें: दमदार बैटरी और हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा के साथ आने वाला है OnePlus Nord CE 3 Lite, डिटेल्स कनफर्म!
Redmi Note 12 4G में 120Hz AMOLED पैनल मिल रहा है जबकि दोनों फोंस में 90Hz LCD स्क्रीन मिलती है। Tecno Spark 10 Pro को केवल HD+ स्क्रीन दी गई है जबकि बाकी दोनों फोंस में FHD+ स्क्रीन मिलती है जो पंच-होल के साथ आती है।
Redmi और Tecno फोंस के बैक पर 50MP का स्नैपर मिलता है जबकि Realme के बैक पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Redmi के फोन में 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP का मैक्रो शूटर का साथ दिया गया है। Realme के फोन में 2MP डेप्थ सेन्सर मिलता है जबकि Tecno के फोन में एक AI सेन्सर दिया गया है।
जहां तक फ्रन्ट की बात है Redmi के फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जबकि दोनों फोंस में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Redmi Note 12 4G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 SoC मिलता है और Realme C55 में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट मिलता है, वहीं Tecno Spark 10 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है।
इसे भी देखें: Realme C55 Vs Redmi 12C Vs Moto G13: कितने अलग हैं ये तीन बजट फोंस
सभी फोंस में 5000mAh की बैटरी मिलती है। Realme और Redmi के फोंस में 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है और Tecno के फोन में 33W चार्जिंग स्पीड मिल रही है।
Redmi Note 12 के 6GB/64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Realme C55 के 4+64GB वेरिएंट की कीमत (₹10,999), 6+64GB वेरिएंट की कीमत (₹11,999), और 8+128GB वेरिएंट की कीमत (₹13,999) है।
Tecno Spark 10 5G के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
इसे भी देखें: Asus ROG Phone 7 की लाइव इमेज हुई लीक, 13 अप्रैल को एंट्री लेगा नया गेमिंग फोन