हालांकि, लेटेस्ट आईफोन्स और सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप स्मार्टफोन्स अपने लगातार इनोवेशन्स के कारण ज्यादातर लोगों को आकर्षित करते हैं, लेकिन वह एंट्री-लेवल सेगमेंट ही है जिसमें सबसे अधिक खरीदारी होती है। अब वो दिन गए जब किफायती स्मार्टफोन्स बिल्कुल बेसिक हुआ करते थे। अब यूजर्स हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, मल्टी-कैमरा सेटअप, खूबसूरत डिजाइन, बड़ी बैटरी और अन्य का जमकर मज़ा उठाते हैं।
शाओमी और मोटोरोला दोनों ने इसी सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन्स Redmi A3 और Moto G04 को पेश किया है। अब देखना यह है कि ये फोन्स ग्राहकों में उत्सुकता पैदा कर सकेंगे या बस पैसा हड़पने का एक और जरिया बनकर रह जाएंगे। इस दुविधा से निकालने और अपने रीडर्स को सही फैसला लेने में मदद करने का एकमात्र तरीका इन दोनों डिवाइसेज़ की तुलना थी जो आज हम इस आर्टिकल में कर रहे हैं।
Realme 12 Pro Series की याद दिलाने वाला रेडमी ए3 का क्लासी कैमरा हम्प इसके फ्लैट किनारों, दिलचस्प रंगों और मटीरियल फिनिश के बावजूद भी सारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। एंट्री-लेवल कीमत के बावजूद भी इसके रियर पैनल के लिए आपको ग्लास और वीगन लेदर फिनिश के बीच चुनने को मिलता है। हालांकि, हैंडसेट का फ्रन्ट दिखने में पुराना लगता है।
यह भी पढ़ें: Apple की चेतावनी! चावल में रखना छोड़ दें गीला iPhone, हो सकता है भारी नुकसान, बस करें ये काम
दूसरी ओर मोटो जी04 थोड़े उभरे हुए रेक्टैंगुलर कैमरा हम्प के साथ आता है जिसमें दो बड़े लेंस दिए हुए हैं। साथ ही इसमें फ्लैट किनारे और फ्रन्ट पर पंच-होल कटआउट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसे प्लास्टिक यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है और आपको पानी और धूल से बचाव के लिए IP52 सर्टिफिकेशन भी मिलता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में पॉवर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर एम्बेडेड है और साथ ही इनमें 3.5mm हेडफोन पोर्ट भी मिलता है।
भले ही रेडमी और मोटोरोला दोनों के हैंडसेट्स एंट्री-लेवल सेगमेंट से आते हों लेकिन दोनों ही अपने 90Hz रिफ्रेश रेट वाले IPS LCD पैनल से आकर्षित करते हैं। रेडमी ए3 में 6.7-इंच डिस्प्ले दी गई है, जबकि मोटो जी04 एक 6.5-इंच स्क्रीन के साथ आता है।
रेडमी का फोन मीडियाटेक हीलिओ जी36 चिपसेट से लैस है जिसे eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वैसे तो इसकी परफॉर्मेंस डीसेन्ट है लेकिन असल दुनिया में यह मोटोरोला के अधिक फास्ट Unisoc T606 चिप के आगे फीका पड़ जाता है। 12nm प्रोसेस पर आधारित होने के बावजूद भी यूनिसोक टी606 एक बेहतर CPU और GPU परफॉर्मेंस ऑफर करता है, जो UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मोटोरोला को परफॉर्मेंस के मामले में आगे रखता है।
एक और आस्पेक्ट जो मोटोरोला को बेहतर बनाता है वह यह है कि G04 एंड्रॉइड 14 के एक फुल-फ्लेज्ड वर्जन के साथ नियर स्टॉक UI ऑफर करता है। इसी बीच, रेडमी हैंडसेट पुराना MIUI अनुभव ऑफर करता है जो एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर आधारित है। इनमें से कोई भी फोन एंड्रॉइड के नए वर्जन पर अपग्रेड नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: अलग अलग मामले में टॉप क्लास हैं ये दोनों ही फोन, किसका पलड़ा भारी
इन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स में कैमरे ज़्यादातर फॉरमैलिटी के लिए शामिल किए गए हैं और अगर आपको किसी एक को चुनना हो जो अच्छी लाइटिंग में डीसेन्ट फ़ोटोज़ लेता हो, तो हम आपको मोटो जी04 को खरीदने का सुझाव देंगे। यह रियर कैमरा के लिए 16MP सेंसर और फ्रन्ट कैमरा के लिए 5MP सेंसर ऑफर करता है, जो रेडमी फोन की तुलना में एक बेहतर जोड़ है।
रेडमी ए3 में केवल 8MP प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसे 0.8MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ पेयर किया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए आगे की तरफ 5MP सेंसर दिया है।
आजकल एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी काफी आम हो गई है। इसलिए यह हैरानी वाली बात नहीं है कि रेडमी और मोटोरोला के इन डिवाइसेज़ में भी इसी साइज़ की बैटरी लगाई गई है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो मोटोरोला ने अपने फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया है। वहीं रेडमी फोन थोड़ी धीमी 10W वायर्ड चार्जिंग ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G: जल्द लॉन्चिंग के लिए तैयार Samsung का नया खिलाड़ी, लीक हुई कीमत और स्पेक्स
रेडमी ए3 के शुरुआती 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 7,299 रुपए रखी गई है। वहीं 4GB/128GB मॉडल 8,299 रुपए में आया है। इसके टॉप वेरिएन्ट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 9,299 रुपए में खरीद सकते हैं।
दूसरी ओर,मोटो जी04 स्मार्टफोन की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएन्ट के लिए 6,999 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के वाला टॉप-एंड मॉडल आपको 7,999 रुपए में मिलेगा।