Redmi 14C 5G VS Redmi 13C 5G: नए फोन को सस्ते में कौन से अपग्रेड मिले? देखें दोनों की तुलना
Redmi 14C को इंडिया के बाजार में एंट्री मिल चुकी है। Redmi Phone का शुरुआती प्राइस 9,999 रुपये है।
रेडमी फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में कई धमाकेदार स्पेक्स मिलते हैं।
Redmi 14C 5G की तुलना हम Redmi 13C से करने वाले हैं।
Redmi 13C की पीढ़ी के नए फोन यानि Redmi 14C को इंडिया के मार्केट में एक बजट फोन के तौर पर एंट्री मिल चुकी है। Redmi का लेटेस्ट फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इस फोन में एक बेहतरीन डिजाइन और अच्छे स्पेक्स भी मिल रहे हैं, फिर चाहे काम प्राइस में फोन का कैमरा हो या Redmi Phone की बैटरी हो, रेडमी फोन में आपको कम प्राइस में काफी कुछ मिल रहा है। अब देखना है कि आखिर Redmi 13C के मुकाबले इस फोन में क्या नया मिल रहा है। असल में इसी प्राइस के आसपास Redmi 13C को भी इंडिया में Amazon India से खरीदा जा सकता है। अब ऐसे में 10,000 रुपये की शुरुआती कीमत के अंदर Redmi 14C (रेडमी 14सी) को भी लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते है कि Redmi 13C के मुकाबले Redmi 14C इन अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। यहाँ इन दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स की तुलना हम करने वाले हैं। यहाँ आपको बात चल जाएगा कि आपको 10000 रुपये के अंदर किस फोन को खरीदना चाहिए।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: डिस्प्ले की तुलना
Redmi 14C स्मार्टफोन में एक 6.88-इंच की Dot Drop HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 600 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले पर आपको TUV Low Blue Light Certification के अलावा अन्य सर्टिफिकेशन मिलते हैं। वहीं Redmi 13C को देखते हैं तो पता चलता है कि Redmi के इस पुराने फोन में आपको एक 6.74-इंच की IPS LCD 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इसकी भी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स ही है। डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास सपोर्ट भी मिलता हा।
यहाँ आप Redmi 14C की डिस्प्ले में अपग्रेड को साफ तौर पर देख सकते हैं।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: परफॉरमेंस की तुलना
Redmi 14C स्मार्टफोन को कंपनी ने 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में Adreno GPU भी दिया जा रहा है। इस फोन में आपको 4GB रैम से लेकर 6GB तक रैम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसी की दोगुनी रैम आपको वर्चुअल तौर पर भी दी जा रही है। इसका मतलब है कि 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट और 6GB रैम के साथ 6GB रैम का सपोर्ट आपको दिया जा रहा है।
वहीं अगर Redmi 13C की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है, यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इस फोन में आपको Mali G57 MC2 GPU भी दिया जा रहा है। स फोन में आपको 4GB और 6GB रैम के साथ कई स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। इस मामले में Redmi 13C 5G और Redmi 14C 5G एक जैसे ही नजर आते हैं।
- Redmi13C 5G को कंपनी ने Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर लॉन्च किया था।
- यहीं Redmi 14C 5G को कंपनी ने HyperOS के साथ एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है।
यहाँ भी आप दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को देख सकते हैं, इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि यहाँ तक आपके लिए कम प्राइस में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: कैमरा की तुलना
Redmi 14C के कैमरा की बात करें तो इस फोन में कंपनी के अनुसार एक 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा पर f/1.8 अपर्चर दिया गया है। आप इसके माध्यम से 30fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा पर आपको FilmCamera, HDR Mode, Night Mode, Portrait Mode और Time Lapse जैसे फीचर मिलते हैं। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
दूसरी ओर Redmi 13C को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है। इसके लव फोन में एक Auxiliary Lens भी है। यह कैमरा LED Flash और HDR को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। आप इस फोन में पिछले कैमरा की तरह ही 30fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकते हैं। दोनों ही फोन्स में कैमरा को लेकर कुछ कुछ अंतर नजर आता है।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: बैटरी की तुलना
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 5160mAh की बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। हालांकि, फोन के बॉक्स में आपको कंपनी की ओर से 33W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। दूसरी ओर Redmi 13C स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
बैटरी के मामले में भी आप देख सकते है कि Redmi 14C कुछ अपग्रेड के साथ नजर आ रहा है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको कम प्राइस में ज्यादा बेहतर स्पेक्स और फीचर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release Date: कब और कहाँ होगा Allu Arjun और Rashmika Mandana Starrer का Online Premiere
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: अन्य फीचर की तुलना
सिक्युरिटी के दोनों फोन्स में साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा Redmi 14C में आपको 3.5mm का ऑडियो जैक और बटन फ़ाइरिंग स्पीकर मिल रहे हैं। Redmi 13C को देखते हैं तो इस फोन में भी आपको सभी जरूरी अन्य फीचर मिलते हैं।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13सी: प्राइस की तुलना
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का टॉप एंड मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 11,999 रुपये में मिलता है। फोन की सेल 10 जनवरी को Amazon और Flipkart दोनों पर 12PM से शुरू होने वाली है।
Redmi 13C के प्राइस को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस समय आप 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को Amazon India से 9,099 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Redmi Phone का एक अन्य मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 11,299 रुपये में मिलता है।
रेडमी 14सी बनाम रेडमी 13स: कौन सा रेडमी फोन खरीदना चाहिए?
आपने देखा है कि यह दोनों ही फोन्स एक ही कंपनी की ओर से कुछ कीमत में उलट फेर के साथ लगभग लगभग एक जैसे स्पेक्स पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, Redmi 14C में कई बदलाव आपको नजर आने वाले हैं। यह फोन कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। आप इस फोन को अगर खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही इसकी सेल शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब आप जान चुके है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट चॉइस हो सकता है। मैं आपसे यही कहूँगा कि आपको उसी प्राइस में नए साल पर लॉन्च हुआ फोन खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 14 महीने की वैलिडीटी वाले इस बीएसएनएल प्लान ने मचाया बवाल, Reliance Jio और Airtel के उड़े तोते
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile