Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: दो 5G फोन्स की भीड़न्त में कौन मारेगा बाजी

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: दो 5G फोन्स की भीड़न्त में कौन मारेगा बाजी
HIGHLIGHTS

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Redmi 12 5G को भी भारत में खरीदा जा सकता है।

यहाँ आप Redmi 13C 5G और Redmi 12 5G की तुलना देख सकते हैं।

Xiaomi ने कुछ समय पहले अपने Redmi 13C 5G और Redmi 12 5G को लॉन्च किया था। ये फोन्स एक ही तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किये गए थे। अगर आप एंट्री-लेवल बजट में एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इन दोनों ही फोन्स में से किसी एक को खरीद सकते हैं। हालांकि पेंच तब फंस जाता है जब आपको इन दो फोन्स में से एक बेस्ट को चुनने में दिक्कत सामने आ खड़ी होती है। हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। आप किसी को भी खरीद सकते हैं, हालांकि दोनों के बीच कुछ अंतर है, जिसके बारे में हम आपको यहाँ जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि Redmi 13C 5G और Redmi 12 5G के बीच क्या अंतर है।

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: डिजाइन और डिस्प्ले के बीच अंतर

यहाँ आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोन्स स्लीक डिजाइन में आते हैं, इसके अलावा दोनों में ही आपको फ्लैट एजेस मिलते हैं। इतना ही नहीं, आपको बता देते हैं कि दोनों में ही ग्लास बैक पैनल मिलता है। हालांकि Redmi 12 में मिनीमालिस्ट एस्थेटिक के साथ जैड ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा Redmi 13C स्मार्टफोन अपने फ्लेशी और ग्लिटरी कलर चॉइसेस के लिए जाना जाता है।

हालांकि अगर कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते है कि Redmi 13C में सेल्फ़ी कैमरा के लिए आपको एक वाटरड्रॉप नॉच ऑप्शन मिल रहा है। हालांकि Redmi 12 में एक पंच-होल डिजाइन आपको मिलता है। अब अगर डिस्प्ले की बात करें तो Redmi 12 में एक 6.79-इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Redmi 13C में एक 6.74-इंच की डिस्प्ले दी जा रही है।

यहाँ बताते चलें कि Redmi 12 5G में FHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले पर मिलता है, हालांकि Redmi 13C में आपको केवल HD+ रेजोल्यूशन से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। इसी कारण यहाँ ऐसा देखा जा रहा है कि Redmi 12 डिस्प्ले के मामले में बाजी मार लेता और आगे बढ़ जाता है। हालांकि Redmi 13C में डिस्प्ले आपको वैसा अनुभव नहीं दे सकती है, जैसा आपको Redmi 12 में मिलने वाला है।

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: परफॉरमेंस के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं

Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि Redmi 13C में ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। हमने ऐसा पाया है कि बेंचमार्किंग स्कोर आदि के डेटाबेस में ऐसा देखा जा सकता है कि स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर की क्षमता ज्यादा है, और यह ज्यादा अच्छे से परफ़ॉर्म कर सकता है।

हालांकि Helio G85 में भी आपको अच्छी परफॉरमेंस मिलती है जो आपके रोजमर्रा के कामों को आसानी से कर सकता है। इसके बाद भी यहाँ Redmi 12 को ही एक बेहतरीन फोन के तौर पर यहाँ देखा जा सकता है। इन दोनों ही फोन्स में प्रोसेसर की सहायता के लिए 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: कैमरा आदि की तुलना

कैमरा की बात करें तो Redmi 12 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का Primary Camera और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। हालांकि इसके अलावा Redmi 13C में एक 50MP का AI Main Camera मिलता है। इन दोनों ही फोन्स को 5G फोन्स के तौर पर बजट प्राइस में पेश किया गया था, इसका मतलब है कि दोनों में ही आपको एक औसत कैमरा मिल रहा है, क्योंकि यह दोनों ही कैमरा पर आधारित फोन्स नहीं हैं। बताते चलें कि दोनों फोन्स में वीडियो कॉल आदि के लिए 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: बैटरी आदि की तुलना

दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की चार्जिंग के साथ आती है। Redmi 12 5G के साथ 22.5W का चार्जर मिलता है। इसके अलावा Redmi 13C में बॉक्स के अंतर आपको 10W का चार्जर मिलता है। दोनों ही फोन्स अच्छी खासी बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G: प्राइस आदि की तुलना

भारत में Redmi 13C स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये के आसपास है, इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 14,999 रुपये की कीमत में घर ले जाया जा सकता है। इस समय फोन्स पर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ मिल सकता है। आप ऑनलाइन फोन्स की कीमत देख सकते हैं।

अब अगर Redmi 12 की बात करें तो यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 11,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 13,499 रुपये की कीमत में मिल सकता है। हालांकि इतना ही नहीं, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 15,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। आप दोनों को ही ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं।

SpecificationRedmi 13C 5GRedmi 12 5G
Designस्लीक डिजाइन, फ्लैट एजेस, ग्लास बैक पैनलस्लीक डिजाइन, फ्लैट एजेस, ग्लास बैक पैनल
Colorsफ्लेशी और ग्लिटरी कलर चॉइसेसजैड ब्लैक और पेस्टल ब्लू
Selfie Camera Designवाटरड्रॉप नॉचपंच-होल डिजाइन
Display Size6.74-इंच IPS LCD6.79-इंच IPS LCD
ResolutionHD+FHD+
ProcessorMediaTek Helio G85Snapdragon 4 Gen 2
RAM4GB, 6GB, 8GB4GB, 6GB, 8GB
Storage128GB, 256GB128GB, 256GB
Primary Camera50MP AI Main Camera50MP Primary Camera + 2MP Depth Sensor
Selfie Camera8MP8MP
Battery5000mAh, 18W चार्जिंग5000mAh, 18W चार्जिंग, 22.5W चार्जर
Price (4GB/128GB)₹10,999₹11,999
Price (6GB/128GB)₹12,499₹13,499
Price (8GB/256GB)₹14,999₹15,499

Redmi 13C 5G VS Redmi 12 5G में से किस फोन को खरीदना चाहिए

हमने देखा है कि कैसे परफॉरमेंस, डिस्प्ले और अन्य कुछ मामलों में Redmi 12 कैसे Redmi 13C को पीछे कर देता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन प्रोसेसर मिलता है जो helio G85 से कहीं बेहतर माना जा सकता है। हालांकि दोनों ही फोन्स में बैटरी एक जैसा है और दोनों की कीमत में भी कुछ अंतर आपने देखा है। यहाँ सब देखने के बाद मैं ऐसा कह सकता हूँ कि आपको Redmi 12 5G के साथ जाना चाहिए। असल में हो सकता है कि इस फोन की कीमत कुछ ज्यादा है हालांकि अलावा इसमें कई दमदार फीचर भी आपको मिल रहे हैं, जो इस फोन को Redmi 13C के मुकाबले एक उन्नत फोन बना देते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo