Redmi 13C VS Lava Blaze 2 5G: देखें इन दो बजट 5G Phones की तुलना

Updated on 06-Dec-2023
HIGHLIGHTS

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है।

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है।

हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक जैसी बैटरी मिलती है। देखें अन्य डिटेल्स कैसी हैं।

Xiaomi की ओर से उसके नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi ने अपनी Redmi Series में Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 10999 रुपये है।

यहाँ दिलचस्प बात यह है कि 10000 रुपये की कीमत के अंदर बेहद ही कम स्मार्टफोन्स हैं जो 5G के साथ लॉन्च किए गए हैं। Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को एक शानदार Starry Design के साथ पेश किया गया है, जो Star Trails से इन्स्पाअर्ड है।

आज हम Redmi 13C 5G स्मार्टफोन की तुलना Lava Blaze 2 5G से करने वाले हैं। Lava का यह फोन भी 5G क्षमता के साथ 10000 रुपये के आसपास की कीमत में ही लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि दोनों फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं।

Redmi 13C 5G VS Lava Blaze 2 5G: Display

Redmi 13C स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।


यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका प्लान, 1 साल की वैलिडीटी के साथ डेली 2GB डेटा और ये खास बेनेफिट, गदर है ये रिचार्ज

इसके अलावा अगर Lava Blaze 2 5G की बात की जाए तो इस फोन में भी आपको यही डिस्प्ले मिल रही है। हालांकि दोनों का साइज़ अलग अलग है। इस फोन में एक 6.56-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Redmi 13C 5G VS Lava Blaze 2 5G: Performance

Xiaomi की ओर से उसके Redmi 13C स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 8GB तक की रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को MIUI 14 की स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।

हालांकि वहीं Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi 13C 5G VS Lava Blaze 2 5G: Camera

Photography के लिए Redmi 13C स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मौजूद है, हालांकि एक अन्य सेन्सर एक VGA सेन्सर है। फोन के फ्रन्ट पर एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo S18 Series: इस दिन आ रहे Vivo के चमचमाते तीन नए फोन, कुछ ऐसा होगा Look, जानें सबकुछ…


Lava Blaze 2 5G की बात करें तो इस फोन में भी एक 50MP+VGA कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, इसकी मदद से आप वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ साथ बेहतरीन सेल्फ़ी भी ले सकते हैं।

Redmi 13C 5G VS Lava Blaze 2 5G: Battery

बैटरी को देखें तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इन दोनों ही फोन्स में एक जैसी बैटरी मिलती है। इन दोनों ही फोन्स की बैटरी में कोई भी अंतर नहीं है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 18W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! OnePlus 12 ने धमाकेदार अपग्रेड्स के साथ मारी एंट्री, ये खास फीचर्स होश उड़ा देंगे!

Redmi 13C 5G VS Lava Blaze 2 5G: Price and Sale Details

Xiaomi 13C 5G संरतफोन को इंडिया के मार्किट में 10999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको लॉन्च डिस्काउंट के तौर पर ICICI Bank Cards पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन को आप 16 दिसम्बर से Amazon India और Xiaomi के आधिकारिक online store से खरीद सकते हैं।

वहीं अगर Lava Blaze 2 5G की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये है। फोन को आप आसानी से Amazon India के अलावा Lava के आधिकारिक online store से खरीद सकते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :