Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: स्पेसिफिकेशन और कीमत में कितना है फर्क?

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: स्पेसिफिकेशन और कीमत में कितना है फर्क?
HIGHLIGHTS

Redmi 12C की आज से सेल हुई शुरू

स्मार्टफोन की तुलना में Nokia C12 Plus को रखा गया है

Redmi 12C बनाम Nokia C12 Plus

Redmi 12C को हाल ही में भारत में पेश किया गया था और डिवाइस को आज से सेल में लाया जा रहा है। स्मार्टफोन की तुलना में Nokia C12 Plus को रखा गया है जिसे हाल ही में भारत में पेश किया गया है। दोनों ही फोंस 10,000 रुपये की श्रेणी में आते हैं। चलिए देखते हैं दोनों फोंस में कौन-सा है बेहतर:

इसे भी देखें: Poco C51 भारत में 7 अप्रैल को लेगा एंट्री, पहले ही जान लें टॉप 5 फीचर

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: Price

Redmi 12C के बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में Rs 8,999 से शुरू होती है। अन्य वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत Rs 10,999 है। 

Nokia C12 Plus को 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। 

nokia c12 plus

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: Design and Display

Redmi 12C के रियर पैनल पर टेक्सचर्ड डिज़ाइन और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेन्सर है। यह प्लेसमेंट थोड़ी अलग है क्योंकि शाओमी के अन्य रेडमी नोट डिवाइसेज़ और कई फोंस या तो अंडर-डिस्प्ले सेन्सर या साइड-माउंटेड स्कैनर के साथ आते हैं। 

स्मार्टफोन एक 6.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आया है जो 720 x 1650 पिक्सल HD+ रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, 20.6:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 268 ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए फोन को IP52 रेटिंग दी गई है। 

Nokia C12 Plus में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गई है।  

इसे भी देखें: Vivo T2 series को 11 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 2 मॉडल इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: Camera

Redmi 12C के रियर कैमरा सिस्टम में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक अतिरिक्त सेन्सर शामिल है। फोन में सामने की तरफ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में 5-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। 

Nokia C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद है। इसके अलावा, सेल्फ़ी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।  

redmi 12c

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: Performance 

Redmi 12C हीलिओ जी85 SoC से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में ड्यूअल सिम सपोर्ट मिलता है। 

एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C12 Plus ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज मिल रहा है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।  

इसे भी देखें: लेटेस्ट 5G स्मार्टफोंस पर अमेज़न की बेस्ट डील्स: Xiaomi 13 Pro, iQOO Neo 7 हैं लिस्ट में शामिल

Redmi 12C Vs Nokia C12 Plus: Battery

Redmi 12C में एक 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है। 

Nokia C12 Plus में 4000mAh की बैटरी मिल रही है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo