रेडमी ने भारत में अपनी Redmi 12 series के स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है जिसमें Redmi 12 4G और Redmi 12 5G शामिल है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस में चिपसेट के अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। वहीं दूसरी ओर मोटोरोला ने भी अपने G14 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और यह भी Redmi 12 4G के प्राइज़ सेगमेंट में आता है। तो चलिए इन दोनों की आपस में तुलना करते हैं और देखते हैं कौन बेहतर पेशकश है। लेकिन सबसे पहले हम इनकी कीमतों को जान लेते हैं।
भारत में Moto G14 के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। अभी ग्राहक इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं, जबकि इसकी सेल 8 अगस्त से शुरू होगी। साथ ही यह मोटोरोला की अपनी वेबसाइट और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ग्राहक ICICI और कोटक बैंक के कार्ड ऑफर्स समेत इस फोन को 9,249 रुपए में अपना बना सकते हैं। इसे लैवेंडर ब्लू और मैट चारकोल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
वहीं अगर बात करें Redmi 12 4 की तो यह तीन रंगों सिल्वर, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है, जबकि 6GB + 128GB मॉडल 11,499 रुपए में आता है। ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा शाओमी यूजर्स के लिए 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की सेल शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 4 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Moto G14 में FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। इस डिस्प्ले में 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 405ppi सपोर्ट दिया गया है। दूसरी ओर Redmi 12 में थोड़ी बड़ी 6.79-इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। दोनों फोंस की डिस्प्ले में सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट दिया है।
Redmi 12 मीडियाटेक हीलिओ जी88 12nm प्रोसेसर के साथ आता है जिसे Mali-G52 2EEMC2 GPU और 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें आप 128GB स्टोरेज के अलावा हाइब्रिड माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। साथ ही इसमें 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रहा है।
जबकि Moto G14 Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसे 750MHz Arm Mali-G57 MP1 GPU का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4X रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल रही है और साथ ही माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में Redmi 12 4G MIUI 14 के साथ आता है जो कि एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। कंपनी ने इस फोन में 2 बड़े OS अपडेट्स और 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
इसकी तुलना में Moto G14 भी लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और साथ ही कंपनी द्वारा इसमें एंड्रॉइड 14 अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा भी किया गया है।
Redmi 12 एक बार फिर खुद को अपने शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ अलग बनाता है जिसमें 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
दूसरी ओर Motorola G14 बजट बैटलग्राउन्ड में अपने ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ धूम मचा रहा है। इसकी क्वाड पिक्सल तकनीक में 50MP प्राइमरी सेंसर शामिल है और कंपनी का दावा है कि इस फोन से आपको कम रोशनी में भी शानदार कलैरिटी और शार्पनेस मिलेगी। मेन कैमरा को f/2.4 अपर्चर वाले 2MP मैक्रो कैमरा के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह फोन भी 8MP सेल्फी शूटर के साथ आता है।
Redmi 12 4G और Moto G14 दोनों स्मार्टफोंस में 5000mAh बैटरी दी गई है, जबकि G14 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं Redmi 12 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Moto G14 Launched: भारत में उतारा गया मोटोरोला का नया धुआंधार फोन, कीमत 10000 रुपए से भी कम
ये दोनों ही स्मार्टफोंस एक जैसी कीमत में आते हैं जो इन्हें आपस में प्रतिस्पर्धी बनाती हैं। डिस्प्ले के मामले में Redmi 12 4G की जीत होती है क्योंकि इसका रिफ्रेश रेट अधिक है और बेहतर प्रोटेक्शन समेत स्क्रीन साइज़ भी G14 की तुलना में बड़ा है। वहीं चिपसेट के लिए भी हीलिओ जी88 थोड़ा बेहतर प्रोसेसर साबित होता है जो बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है।
इसके अलावा डिजाइन के मामले में Redmi 12 का ग्लास बैक डिजाइन Moto G14 के प्लास्टिक बैक की तुलना में अधिक प्रीमियम लगता है। दोनों फोंस के चार्जिंग सपोर्ट के बीच केवल 3W का अंतर है जो चार्जिंग स्पीड पर अधिक प्रभाव नहीं डालेगा।
रैम ऑप्शंस के मामले में भी Redmi 12 आगे है। Moto G14 की बिल्ड क्वालिटी, चिपसेट और डिस्प्ले की तुलना में Redmi 12 4G बेहतर लग रहा है। इसलिए अगर आप 10000 रुपए के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।