5000mAh बैटरी के साथ Realme के दो नए किफायती फोन्स ने मारी धमाकेदार एंट्री, जानिए प्राइस और टॉप फीचर्स

5000mAh बैटरी के साथ Realme के दो नए किफायती फोन्स ने मारी धमाकेदार एंट्री, जानिए प्राइस और टॉप फीचर्स
HIGHLIGHTS

Realme V60 Series को चीन में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।

ये दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आते हैं।

आइए नए स्मार्टफोन्स की कीमत और टॉप फीचर्स देखते हैं।

Realme V60 Series को चीन में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दो मॉडल्स: Realme V60 और Realme V60s शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आते हैं जिनमें मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर, RAM, सिंगल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी आदि शामिल हैं। ये हैंडसेट्स Realme UI 5 पर चलते हैं और दोनों ही फोन्स एक जैसे सेल्फ़ी कैमरा से लैस हैं। आइए नए फोन्स की कीमत और टॉप फीचर्स देखते हैं।

Realme V60 और V60s किस कीमत पर लॉन्च हुए हैं?

Realme V60 हैंडसेट की कीमत 6GB + 12GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन के लिए CNY 1199 (लगभग 13,800 रुपए) से शुरू होती है, जबकि हैंडसेट के 8GB + 256GB वेरिएंट को भी पेश किया गया है जो CNY 1399 (लगभग 16,100 रुपए) में आता है।

वहीं दूसरी ओर Realme V60s, जो स्टैंडर्ड मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है, यह चीन में थोड़ी अधिक कीमत में उपलब्ध है। इस मॉडल की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,100 रुपए) से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को CNY 1799 (20,700 रुपए) में पेश किया गया है।

इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन्स Star Gold और Turquoise Green कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं और ये चीन में रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Realme V60 Series के टॉप फीचर्स कैसे हैं?

डिस्प्ले: ये डिवाइसेज 6.67-इंच HD+ (720 x 1604 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आते हैं जो 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं, जबकि रिफ्रेश रेट 50Hz से 120Hz बीच काम करता है।

Realme V60s

प्रोसेसर: कंपनी ने Realme V60 और V60s को मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस किया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का साथ दिया गया है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन की मौजूदा मेमोरी को वर्चुअली बढ़ाने के लिए आप 8GB बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज को इस्तेमाल कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर: ये दोनों ही Realme Phones ड्यूल सिम स्मार्टफोन्स हैं जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5 की लेयर पर चलते हैं।

कैमरा: अब आते हैं कैमरा विभाग में तो फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए इन दोनों फोन्स में एक सिंगल 32-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं आगे की तरफ कंपनी ने सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

बैटरी: आखिर में डिवाइसेज को पॉवर देने के लिए इनमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जिन्हें 10W चार्जिंग स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन IP64-रेटेड भी है जो इसे पानी के छींटों और धूल से सुरक्षित रखता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo