digit zero1 awards

Realme ने कर दी सबसे दमदार सेल की घोषणा, इस समय पर कौड़ियों के दाम मिलेंगे रियलमी फोन? नोट कर लें ये वाली डेट्स

Realme ने कर दी सबसे दमदार सेल की घोषणा, इस समय पर कौड़ियों के दाम मिलेंगे रियलमी फोन? नोट कर लें ये वाली डेट्स
HIGHLIGHTS

Realme की ओर से GT और Narzo Series के फोन्स पर दमदार ऑफर पेश कर दिए है।

Realme की यह सेल 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली है।

रियलमी के यह सेल Amazon.in और Realme.com पर होने वाली है।

Realme ने अपनी Realme Performance Week Sale की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी Realme Days Sale को खत्म किया था। नई सेल में आपको Realme के फोन्स बेहद ही कम दाम में मिलने वाले हैं। अगर आप Realme Phones को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस समय यह कौड़ियों के दाम मिलने वाले हैं? कंपनी ने अपनी Realme GT और Realme Narzo Series के स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन कूपन और बैंक डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। आइए अब इस सेल की फुल डिटेल्स और स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे डिस्काउंट और ऑफर के बारे में जानकारी लेते हैं।

Realme Performance Week Sale का आयोजन कब से कब हो रहा है?

अगर आप इस सेल में भाग लेकर रियलमी स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि यह सेल इए समय चल रही है। रियलमी सेल को 9 दिसम्बर को शुरू किया गया था, अब यह इस दिन से 13 दिसम्बर तक चलने वाली है। इस दौरान आपको रियलमी के बहुत से फोन्स बेहद ही सस्ते में मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Best OTT Releases of the Week: Prime Video और Netflix पर आज ही देख लें ये वाली खतरनाक एक्शन ड्रामा

Realme Performance Week Sale कहाँ हो रही है?

अगर आप अपनी पसंद के रियलमी फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि यह सेल आखिर हो कहाँ रही है, इस जानकारी के बाद ही आप रियलमी के फोन्स को सस्ते में खरीद पाएंगे। असल में इन डेट्स पर यह सेल Amazon India के अलावा Realme India के eStore पर भी आयोजित की जाने वाली है। सेल का लाभ लेकर आप रियलमी फोन्स को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। सेल में आपको स्पेशल कूपन डिस्काउंट के अलावा बेहतरीन इंसटेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Realme अपनी GT सीरीज पर दे रही है 6000 रुपये तक का डिस्काउंट

असल में आपको बता देते है कि X पर एक Post करके Realme India की ओर से यह जानकारी दी गई है कि Realme अपनी GT सीरीज पर ग्राहकों को लगभग लगभग 6000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको रियलमी के कौन से फोन्स कितने कम दाम में मिल रहे हैं।

Realme GT 7 Pro मिल रहा बेहद सस्ता

Realme GT 7 Pro के सभी तीनों रैम और स्टॉरिज मॉडल इस समय आपको 3000 रुपये के इंसटेंट बैंक डिस्काउंट पर मिल रहे है। इसके बाद आप फोन्स को 27,999 रुपये, 56,999 रुपये और 62,999 रुपये क्रमश: प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा Realme GT 6T को देखते हैं तो इस फोन पर भी आपको बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 6000 रुपये के बैंक ऑफर में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo Series के इन फोन्स पर भी दमदार डिस्काउंट

ऐसा ही डिस्काउंट आपको Narzo Series पर दिया जा रहा है। Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन के दोनों कलर और तीनों रैम स्टॉरिज मॉडल पर 2000 रुपये और 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Narzo 70x के तीनों मॉडल आपको 1000 रुपये और 1500 रुपये के कूपन डिस्काउंट पर मिलने वाले हैं।

Narzo N65 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके भी तीनों मॉडल आपको क्रमश: 1000 रुपये और 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप Realme Narzo N61 को खरीदना चाहते हैं तो आपको दोनों ही मॉडल पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ohh! इसलिए जरूरी है Aadhaar Card को अपडेट करना! अभी कर लें, कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान, यहाँ पर फ्री में हो रहा काम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo