Realme P3 Ultra की सेल शुरू; खरीद लें या किसी अन्य स्मार्टफोन को ढूँढे, देखें Oppo F29 Pro के साथ कम्पैरिजन

Updated on 25-Mar-2025
HIGHLIGHTS

आज हम आपके लिए Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की तुलना Oppo F29 Pro से करने वाले हैं।

यहाँ आप देख सकते है कि Realme और Oppo के इन फोन्स में क्या अंतर है।

Realme P3 Ultra की सेल इस समय चल रही है, ऐसे में क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए?

Oppo ने अपने Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में एंट्री दे दी है। इस फोन को कंपनी ने एक प्रतिस्पर्धी बाजार में पेश किया है। हालांकि इस फोन में आपको 360 डिग्री अरमौर बॉडी मिलती है। इसमें IP69 रेटिंग भी दी जा रही है, इसके अलावा आपको फोन में कई अन्य ड्यूरेबल फीचर भी मिलते हैं। आज हम इस फोन की तुलना Realme P3 Ultra के साथ करने वाले हैं, रियलमी फोन की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और Flipkart पर शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए या आपको Oppo F29 Pro के साथ जाना चाहिए। असल में, Realme P3 Ultra में भी आपको IP69 रेटिंग मिलती है, ऐसे में दोनों ही फोन्स वाटरप्रूफ बन जाते हैं। आइए जानते है कि आखिर 30000 रुपये के अंदर की कीमत में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Oppo F29 Pro VS Realme P3 Ultra: प्राइस की तुलना

Oppo F29 Pro स्मार्टफोन को तीन अलग अलग स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है। आप फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 27,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 29,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Flipkart और Amazon India पर भी खरीदने के लिए मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Realme P3 Ultra 5G की सेल शुरू; खरीदने वाले 3 और न खरीदने का 1 कारण जानें

इसके अलावा अगर Realme P3 Ultra के प्राइस को देखते हैं तो इस फोन का प्राइस भी अलग अलग तीन मॉडल के लिए अलग अलग है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 27,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन को आप इस समय सेल में Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

Oppo F29 Pro VS Realme P3 Ultra: डिस्प्ले की तुलना

Oppo F29 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में आपको वेट टच सपोर्ट भी मिलता है, इसकी पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 1200 निट्स की है। फोन में आपको गोरिला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। Realme P3 Ultra को अगर दूसरी ओर देखें तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में आपको 1500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में भी आपको रेनवाटरटच मिलता है। फोन में गोरिला ग्लास 7i का सपोर्ट मिलता है।

Oppo F29 Pro VS Realme P3 Ultra: परफॉरमेंस की तुलना

Oppo F29 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिलता है, जो LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टॉरिज के साथ आता है। इस फोन में आपको एक गेमिंग एन्टीना भी मिलता है जिससे आपको बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस भी मिलती है। Realme P3 Ultra को दूसरी ओर देखते हैं तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको वही रैम और वही स्टॉरिज भी मिलती है, जो आपने पिछले फोन में देखी है। इस फोन में आपको 90fps गेमिंग के साथ साथ VC Cooling System और GT Boost भी मिलता है।

Oppo F29 Pro संरतफोन को कलरOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। फोन को 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। Realme P3 Ultra की बात करें तो इस फोन में भी आपको Realme UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको समान ही OS और सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।

Oppo F29 Pro VS Realme P3 Ultra: कैमरा की तुलना

Oppo F29 Pro संरतफोन में आपको एक 50MP का OIS मेन कैमरा मिलता है, दूसरे कैमरा के तौर पर फोन में एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी है। इसके अलावा फोन में आपको इस कैमरा के साथ LED फ्लैश भी मिल रही है। इस फोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। Realme P3 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का SonyIMX896 कैमरा मिलता है। दूसरा कैमरा 8MP का एक अल्ट्रावाइड लेंस है। इस फोन में भी कैमरा को सपोर्ट करने के लिए LED फ्लैश मिलती है। इस फोन में भी आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Oppo F29 Pro VS Realme P3 Ultra: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके अलावा Realme P3 Ultra को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की अल्ट्रा चार्ज क्षमता के साथ आती है।

कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

हमने देखा है तो दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग के जैसे ही स्पेक्स और फीचर मिलते हैं, हालांकि कीमत के मामले में दोनों ही फोन्स कुछ ज्यादा और कम कहे जा सकते हैं। Oppo F29 Pro स्मार्टफोन को किसी भी वातावरण को झेलने के लिए निर्मित किया गया है, इसकी चार्जिंग क्षमता भी अच्छी है। सके अलावा इस फोन में आपको बढ़िया डिस्प्ले, बढ़िया प्रोसेसर भी मिलता है। हालांकि, अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए Realme P3 Ultra स्मार्टफोन बेस्ट चॉइस हो सकता है। इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा के साथ साथ बढ़िया डिस्प्ले और बेहतरीन बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 7300mAh की बैटरी के साथ धमाल मचाएगा Vivo का ये वाला फोन, देख लो कब है लॉन्च और प्राइस

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :