Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G: देखें 20 हजार के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G: देखें 20 हजार के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Realme P3 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लेटेस्ट Realme P3 सीरीज के अंतर्गत ही लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में कंपनी पहले ही Realme P3x और Realme P3 Pro को लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने इस सीरीज में इस नए Realme फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 20 हजार के अंदर स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED e-sports स्क्रीन मिलती है, फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलता है, फोन में एक 6000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग भी दी जा रही है। आज हम इस बेहतरीन फीचर से लैस फोन की तुलना Vivo T4x से करने वाले हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity Processor मिलता है। अलावा फोन में अच्छा कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी भी मिलती है। आइए जानते है कि इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर हैं, और 20 हजार के अंदर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G के इंडिया प्राइस की तुलना

Realme P3 को देखते हैं तो इस फोन को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है, फोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है, इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है, जो 17,999 रुपये में आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज भी मिलती है, इस मॉडल को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Unlimited 5G के तौर पर कितना डेटा देगा Vi, डिटेल्स देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दूसरी ओर अगर Vivo T4x 5G की बात करें तो इस फोन को भी तीन अलग अलग मॉडल में खरीदा जा सकता है। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 13,999 रुपये में मिलता है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 14,999 रुपये में मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 16,999 रुपये में मिलता है। यहाँ आप देख सकते हैं कि Vivo का यह फोन आपको ज्यादा किफायती लगता है। आइए अब जानते है कि आखिर कौन सा फोन 20 हजार के अंदर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G डिस्प्ले की तुलना

Realme P3 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED e-sports डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आने वाली 120Hz स्क्रीन है। इसमें आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में आपको AI Eye Protection भी मिलता है। Vivo T4x स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.72-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें आपको 1050 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इस फोन में आपको TUV Rheinland Eye Protection मिलता है। इसके अलावा आपको वेट हैंड टच सपोर्ट भी इस फोन में मिलता है।

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G प्रोसेसर की तुलना

Realme P3 5G स्मार्टफोन में आपको 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 8GB तक की रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। Vivo T4x 5G को देखते हैं तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसे भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। फोन में आपको 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है, इस फोन में भी आपको 256GB तक स्टॉरिज मिलती है।

Realme P3 5G स्मार्टफोन को Realme UI 6.0 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। फोन में आपको 2 साल का एंड्रॉयड OS अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी मिल रहा है। Vivo T4x स्मार्टफोन में FunTouch OS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में आपको 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का ही सिक्युरिटी अपडेट भी मिलता है।

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G कैमरा की तुलना

Realme P3 स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। Vivo के फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का बोकह लेंस मिलता है। इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Realme के फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। यह 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। Vivo के फोन की बात करें तो इस फोन में आपको 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की FlashCharge Wired Fast Charging से लैस है।

कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

Realme के फोन में आपने देखा है कि बेहतरीन डिस्प्ले, अच्छा कैमरा और शानदार डिजाइन मिलता है। हालांकि, यह कुछ महंगा आपको लग सकता है लेकिन बैंक आदि ऑफर के साथ आप इसे कम प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक वैल्यू फॉर मनी फोन को खोज रहे हैं तो आपको Vivo के साथ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo