Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: कौन सा सस्ता फोन आपके लिए बेस्ट, चेक करें
Realme की ओर से अभी हाल ही में बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है, यह फोन्स Realme P2 Pro और Realme Narzo 70 Turbo के तौर पर बाजार में एंटर हुए हैं। हम जानते है कि Realme कम प्राइस में कुछ धमाकेदार फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ कंपनी के इन नए फोन्स के साथ भी देखने को मिला है। ये दोनों ही फोन्स Realme के सस्ते में आने वाले दमदार फोन कहे जा सकते हैं।
ऐसे में हम आपके लिए आप इन दोनों ही Realme Phones की तुलना करने वाले हैं, आज आप इन दोनों ही फोन्स के प्राइस से लेकर इनकी परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले आदि की तुलना को देख सकेंगे। हालांकि यह तुलना केवल और केवल इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस पर आधारित होने वाली है, ऐसे में आपको यह देखना होगा कि आपकी जरूरत में कौन सा फोन सबसे बेस्ट तौर पर फिट होता है। आइए Realme P2 Pro और Realme Narzo 70 Turbo की तुलना देखते हैं।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: देखें दोनों में क्या अंतर है?
Realme P2 Pro के कुछ स्पेक्स की बात करें रतो इसमें आपको अच्छे खासे स्पेक्स मिलते हैं, इस फोन में एक 1080×2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा इसमें 12GB रैम सपोर्ट भी आपको मिलता है। फोन में 256GB स्टॉरिज ऑप्शन भी है, इसके अलावा फोन में एक 32MP का दमदार फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
इसके अलावा अगर Realme Narzo 70 Turbo की बात करें तो यह Narzo 70 Series का नया फोन को जो नए लुक और डिजाइन में आता है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा यह फोन केवल 7.6mm थिकनेस के साथ आता है। इसमें एक 1080×2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन भी मिलती है। इसके अलावा फोन में 6GB रैम सपोर्ट भी मिलता है।
- यहाँ इस ओवरव्यू को देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि आखिर स्पेक्स के मामले में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
- आइए अब दोनों ही फोन्स के सभी स्पेक्स और प्राइस को देखते हैं और फिर तय करते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: कलर ऑप्शन
- यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन को Turbo Yellow Color ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
- आप सितंबर 2024 में ही लॉन्च हुए इस फोन को Turbo Green के साथ साथ Turbo Purple Color में भी खरीद सकते हैं।
- हालांकि, अगर आप Realme P2 Pro स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Parrot Green और Eagle Grey Color में खरीद सकते हैं।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: डिस्प्ले की तुलना
दोनों ही फोन्स में Color OLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Narzo 70 Pro में आपको 16.7M कलर मिलते हैं, वहीं Realme P2 Pro में आपको 1B कलर मिलते हैं। जाहिर है कि यह डिस्प्ले ज्यादा बेहतर हो सकती है। इसके अलावा Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है, जो 395ppi से लैस है। इसमें आपको 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले एक ProXDR डिस्प्ले है। इसमें आपको रैम वाटर टच सपोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा अगर हम Realme P2 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। यह 394ppi से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिस्प्ले पर 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही फोन्स में आपको पंच-होल डिजाइन मिलता है।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: मेमोरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन
- Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन को 6GB रैम (अन्य मॉडल भी शामिल) के साथ लॉन्च किया गया है, हालांकि इसमें 128GB स्टॉरिज (अन्य मॉडल भी हैं) भी है। यह स्टॉरिज UFS 3.1 है।
- आप इस स्टॉरिज को फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
- इसके अलावा कनेक्टिविटी में आपको 5G से लेकर वाई फ़ाई सब तक तरह के सपोर्ट दोनों ही फोन्स में मिलते हैं।
- वहीं अगर Realme P2 Pro की बात करें तो इसमें आपको 12GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन में 256GB स्टॉरिज मिलती है, यह UFS 3.1 ही है। हालांकि इस फोन में आपको स्टॉरिज बढ़ाने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
- दोनों ही फोन्स में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
- दोनों ही फोन्स में IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है।
- Narzo 70 Turbo
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: कैमरा की तुलना
कैमरा की बात करें तो Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा Sony LYT 600 सेन्सर है। इसमें आपको कई धमाका फीचर भी मिलते हैं। कैमरा के साथ आपको Photo, Video, Street, Night, Portrait, Pro, Pano, Hi-Res, Movie, Timelapse, Slow Mo, Long Exposure, Dual View Video, Doc Scanner, Starry Mode, Tilt Shift, Google Lens) आदि का सपोर्ट मिलता है।
- इसके अलावा फोन में एक 32MP का वाइड ऐंगल फ्रन्ट कैमरा मिलता है, इसके अलावा Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में एक 16MP का कैमरा मिलता है, जो स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है।
- दोनों ही फोन्स के कैमरा के साथ आप UHD 30fps पर 4K रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा आप Realme P2 Pro में 30fps पर ही FHD रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- हालांकि, Narzo Turbo 70 में आपको FHD 1080p 60fps पर रिकॉर्ड करने की क्षमता मिलती है।
Narzo 70 Turbo के मेन कैमरा की बात करें तो फोन में एक 50MP का वाइड ऐंगल मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है, यह कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन के कैमरा फीचर में आपको HDR और Panorama का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको LED Flash भी मिलती है।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: परफॉरमेंस
दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स लेटेस्ट Realme UI पर चलतेह हैं। Realme P2 Pro स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। यह एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें Adreno 710 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा अगर Realme Narzo 70 Turbo की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy Processor मिलता है। यह एक 2.5GHz Octa-Core Processor है। इसमें आपको Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: बैटरी की तुलना
Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है।
हालांकि, Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Realme P2 Pro vs Realme Narzo 70 Turbo: प्राइस की तुलना
Realme P2 Pro स्मार्टफोन कंपनी ने कई स्टॉरिज और रैम मॉडल में पेश किया है, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन का 12GB रैम और 256GB मॉडल कंपनी की ओर से 24,999 रुपये में और टॉप मॉडल यानि 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 27,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है।
हालांकि, अगर Narzo 70 Turbo को देखा जाए तो इस फोन को 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आप 16,999 रुपये में अपने घर ले सकते हैं। वहीं इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 17,999 रुपये में खरीदने के लिए मिल सकता है। अंत में अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें टॉप यह आपको 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 20,999 रुपये में खरीदने के लिए मिलने वाला है। आपको दोनों ही फोन्स पर ऑनलाइन खरीददारी पर डिस्काउंट और डील के साथ सस्ते में खरीदने का मौका भी मिल रहा है।
विशेषता | Realme P2 Pro | Realme Narzo 70 Turbo |
---|---|---|
डिस्प्ले | 6.7-इंच, 120Hz, 394ppi, 1200 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i, 1080×2412 पिक्सेल | 6.67-इंच, 120Hz, 395ppi, 600 निट्स ब्राइटनेस, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, ProXDR डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सेल |
प्रोसेसर | Snapdragon 7s Gen 2, 2.4GHz, Adreno 710 GPU | MediaTek Dimensity 7300, 2.5GHz, Mali-G615 MC2 GPU |
RAM | 12GB (वर्चुअल 12GB) | 6GB |
स्टोरेज | 256GB, UFS 3.1 | 128GB, UFS 3.1 (1TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट) |
बैटरी | 5200mAh, 80W SUPERVOOC | 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग |
कैमरा (रियर) | 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड, Sony LYT 600 सेंसर, HDR, Panorama | 50MP वाइड ऐंगल + 2MP डेप्थ, HDR, Panorama |
कैमरा (फ्रंट) | 32MP | 16MP |
रंग विकल्प | Parrot Green, Eagle Grey | Turbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple |
थिकनेस | माप निर्दिष्ट नहीं | 7.6mm |
कनेक्टिविटी | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C |
प्राइस | 8GB RAM + 128GB: ₹21,999 12GB RAM + 256GB: ₹24,999 12GB RAM + 512GB: ₹27,999 | 6GB RAM + 128GB: ₹16,999 8GB RAM + 128GB: ₹17,999 12GB RAM + 256GB: ₹20,999 |
निष्कर्ष:
Realme P2 Pro और Realme Narzo 70 Turbo दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने तरीके से बेहतरीन हैं। आपके लिए कौन सा फोन बेहतर होगा, यह आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और बजट पर निर्भर करता है: हालांकि, फिर भी हम आपको दोनों ही फोन्स के बारे में कुछ जानकारी नीचे दे रहे हैं।
डिस्प्ले: यदि आपको बेहतर डिस्प्ले की ज़रूरत है, तो Realme Narzo 70 Turbo की ProXDR डिस्प्ले और उच्च ब्राइटनेस इसके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। हालांकि, Realme P2 Pro की डिस्प्ले भी बहुत अच्छी है और इसके साथ Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन भी मिलता है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस: Realme P2 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जो हाई परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, Realme Narzo 70 Turbo में MediaTek Dimensity 7300 है, यह भी अच्छे परफॉरमेंस का दावा करता है, लेकिन अगर आप अधिक प्रोसेसिंग पॉवर की तलाश में हैं, तो P2 Pro बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
कैमरा: यदि आप कैमरा के मामले में बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो Realme P2 Pro का 50MP OIS कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा बहुत प्रभावशाली है। Narzo 70 Turbo का 50MP मेन कैमरा भी अच्छा है, लेकिन फ्रंट कैमरा कम रिज़ॉल्यूशन का है।
बैटरी और चार्जिंग: P2 Pro की 5200mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग इसके बैटरी परफॉरमेंस को बेहतर बनाती है। Narzo 70 Turbo की 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग भी अच्छी है, लेकिन P2 Pro की बैटरी चार्जिंग स्पीड बेहतर है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile