Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट, तुलना देखकर तय करें

Updated on 25-Sep-2024

भारत में बजट स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इस क्षेत्र में Realme और Motorola जैसे ब्रांड्स ने अपनी पहचान बना ली है। इस लेख में, हम Realme P2 Pro और Motorola Edge 50 Fusion के बीच की तुलना करेंगे, जिसमें इनकी कीमत, डिस्प्ले, परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन्स में अपनी-अपनी खासियतें हैं, लेकिन सही चुनाव करना उपभोक्ता के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: प्राइस की तुलना

Realme P2 Pro स्मार्टफोन कंपनी ने कई स्टॉरिज और रैम मॉडल में पेश किया है, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन का 12GB रैम और 256GB मॉडल कंपनी की ओर से 24,999 रुपये में और टॉप मॉडल यानि 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 27,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है।

इसके अलावा अगर Motorola Edge 50 Fusion के प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको Flipkart और Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को Amazon India पर 23,500 रुपये और Flipkart पर 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है, हालांकि, फोन के 12GB रैम और 256GB मॉडल को आप Flipkart पर 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: डिस्प्ले की तुलना

Realme P2 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। यह 394ppi से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिस्प्ले पर 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में कंपनी ने एक pOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1b कलर्स के साथ आता है, फोन में टच सैंपलिंग रेट के तौर पर 360Hz का सपोर्ट मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 5 का सपोर्ट मिलता है। Edge 50 Fusion में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह एक Curved Display है।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसके अलावा realme का फोन लेटेस्ट Realme UI पर चलता है। Realme P2 Pro स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। यह एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें Adreno 710 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। Edge 50 Fusion में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर एक 2.4GHz वाला ऑक्टा-कोर सेटअप है। इसमें Adreno 710 GPU का सपोर्ट भी शामिल है।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा Sony LYT 600 सेन्सर है। इसमें आपको कई धमाका फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक 32MP का वाइड ऐंगल फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस कामएर मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। यह कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। Primary Camera को देखते हैं तो पता चलता है कि यह Sony LYT700C सेन्सर है। फोन में आपको पंच-होल डिजाइन में एक 32MP का वाइड ऐंगल लेंस मिलता है, जो स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: बैटरी की तुलना

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता मिलती है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 68W की TurboPower Charging के साथ आती है। रीवर्स चार्जिंग की बात करें तो आपको Motorola Edge 50 Fusion में यह क्षमता मिल जाने वाली है।

Realme P2 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: स्पेक्स तुलना
स्पेक्स Realme P2 Pro Motorola Edge 50 Fusion
प्राइस 8GB/128GB – ₹21,999
12GB/256GB – ₹24,999
12GB/512GB – ₹27,999
8GB/128GB – ₹22,999 (Flipkart)
₹23,500 (Amazon)
12GB/256GB – ₹24,999 (Flipkart)
डिस्प्ले 6.7-इंच, 120Hz, 394ppi, Gorilla Glass 7i, 1200 निट्स (2000 निट्स पीक) 6.67-इंच, 144Hz, pOLED, Gorilla Glass 5, 1600 निट्स (पीक)
परफॉरमेंस Snapdragon 7s Gen 2, 2.4GHz, Adreno 710 Snapdragon 7s Gen 2, 2.4GHz, Adreno 710
कैमरा सेटअप 50MP (OIS), 8MP अल्ट्रावाइड, 32MP फ्रंट 50MP (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड, 32MP फ्रंट
बैटरी 5200mAh, 80W SUPERVOOC 5000mAh, 68W TurboPower, रीवर्स चार्जिंग

निष्कर्ष:

Realme P2 Pro और Motorola Edge 50 Fusion दोनों ही बजट में हाई क्वालिटी फीचर्स प्रदान करते हैं। यदि आप एक बड़ा डिस्प्ले और तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी चाहते हैं, तो Realme P2 Pro आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, खासकर इसके 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के कारण। वहीं, अगर आप एक प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतर डिस्प्ले अनुभव की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Fusion की Curved pOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट आपको आकर्षित कर सकती है। अंत में, आपकी प्राथमिकताओं और बजट के अनुसार, दोनों फोन्स में से कोई एक आपके लिए सही चुनाव साबित हो सकता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :