Realme P1 VS POCO X6 Neo: प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Realme P1 VS POCO X6 Neo: प्राइस और स्पेक्स की तुलना
HIGHLIGHTS

Realme P1 और POCO X6 Neo स्मार्टफोन्स के बीच की तुलना।

Realme P1 कुछ मामलों में एक अच्छा फोन है, और कहीं कहीं POC X6 Neo बाजी मार लेता है।

यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को देख सकते हैं।

क्या POCO X6 Neo स्मार्टफोन Realme P1 का एक अच्छा खासा प्रतिद्वंदी है? आज हम इस बात की ही पड़ताल करने वाले हैं। असल में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और इस असमंजस में फंसे हैं कि आखिर इन दो फोन में से कौन से फोन को खरीदा जाए। यहाँ मैंने जो कहा है अगर आप भी वही सोच रहे हैं तो आपको अब इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप एक फोन खरीदने के समय जो तुलना आदि करते हैं और इस बार को सुनिश्चित करते हैं कि आखिर किस फोन को खरीदा जाए, यहाँ आपको इस समस्या का हाल है। असल में हम आपके लिए Realme P1 और POCO X6 Neo के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं, आइए जानते हैं।

Realme P1 VS POCO X6 Neo डिजाइन और कलर आदि की तुलना

अगर पहले Realme P1 की बात करें तो इस फोन का डिजाइन Realme 12 Series के जैसा ही लगर है, इस फोन में एक सर्कुलर कैमरा कटआउट है। फोन में आपको दो कैमरा कटआउट मिलते हैं। हालांकि एक में आपको फ्लैश मिलती है।

इसके अलावा दो अन्य कटआउट में आपको कुछ भी नहीं मिलता है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको 5 कटआउट मिलते हैं। इतना ही नहीं, Realme P1 की बात करें तो इस फोन में आपको एक फ्लैट स्क्रीन मिलती है, जो फ्लैट एजेस के साथ आती है। कलर आदि की बात करें तो Realme P1 में फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

POCO X6 Neo के डिजाइन और कलर आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि इस फोन में कुछ अलग डिजाइन है, इसमें आपको एक बड़ा रेक्टैंगुलर कैमरा कटआउट देखने को मिलने वलय है। इस कटआउट में आपको केवल कैमरा ही नहीं नजर आता है, बल्कि इसमें आपको POCO का Logo और फ्लैश भी नजर आती है। इस फोन के साइड फ्लैट हैं, इसके अलावा आपको स्क्रीन भी फ्लैट ही मिलती है।

इस फोन को कंपनी की ओर से बेजल लेस फोन कहा जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको राइट साइड में बटन मिलते हैं, इसके अलावा फोन में USB Type C और स्पीकर ग्रिल्स के अलावा माइक्रोफोन बॉटम में मिलता है। हालांकि 3.5mm के ऑडियो जैक को कंपनी की ओर से फोन को डिजाइन करते हुए टॉप पर जगह दी गई है। इस फोन को आप Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange कलर में खरीद सकते हैं।

Realme P1 VS POCO X6 Neo की डिस्प्ले की तुलना

Realme के फोन को एक 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन पर पेश किया गया है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर मिलने वाली ब्राइटनेस की बात करें तो यह 1200 निट्स की है। ऐसा भी कह सकते है कि इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट है।

इसके अलावा अगर POCO X6 Neo की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.67-इंच की ही डिस्प्ले मिलती है, इसे हम Realme P1 में भी देख चुके हैं। यह एक AMOLED पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। हालांकि, इस डिस्प्ले पर आपको पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की मिल रही है, यानि यहाँ Realme P1 बाजी मार लेता है, ऐसा भी कह सकते है कि इसकी डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है।

Realme P1 VS POC X6 Neo कैमरा सेन्सर की तुलना

Realme P1 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। यह आपको स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट में नजर आने वाला है।

अब अगर POCO X6 Neo की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का दमदार मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 16MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यहाँ सीधे तौर पर कैमरा के मामले में POCO X6 Neo स्मार्टफोन अपने 108MP कैमरा के चलते बाजी मार लेता है।

Realme P1 VS POCO X6 Neo परफॉरमेंस (प्रोसेसर/चिपसेट) की तुलना

Realme P1 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, इसमें 8GB तक की रैम और 256GB की स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा POCO X6 Neo फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 12GB तक की रैम मिलती है।

इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है। यहाँ आपने देखा है कि Realme P1 में आपको उन्नत प्रोसेसर मिलता है। हालांकि रैम और स्टॉरिज के मामले में POC X6 Neo स्मार्टफोन आगे निकल जाता है।

यहाँ आपको यह भी बात देते है कि Realme P1 स्मार्टफोन को Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर पेश किया गया है, इस फोन में आपको 3 साल का OS अपडेट मिलने वाला है। हालांकि POCO X6 Neo फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है।

Realme P1 VS POC X6 Neo की बैटरी लाइफ की तुलना

Realme P1 स्मार्टफोन के अलावा POCO X6 Neo में भी आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों में ही फास्ट चार्जिंग क्षमता भी है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo