Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों दिग्गजों की भीड़न्त में कौन होगा विनर, चेक करें

Updated on 30-May-2024
HIGHLIGHTS

Realme P1 स्मार्टफोन को बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

हालांकि iQOO Z9 भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन की श्रेणी में आता है।

यहाँ आप Realme P1 और iQOO Z9 की तुलना देख सकते हैं।

अगर डिजाइन, परफॉरमेंस और कम दाम में अच्छे खासे फीचर आदि की बात करें तो Realme P1 इस सेगमेंट में फिट बैठने वाला फोन है। इसके अलावा अगर iQOO Z9 को देखें तो इसे देखकर भी ऐसा कहा जा सकता है कि iQOO की Z सीरीज में यह फोन काफी कुछ बेहतरीन लेकर उतरा है। इस फोन में भी आपको जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ अन्य बहुत कुछ ऑफर किया जाता है। यहाँ हम जानने वाले हैं कि Realme P1 में क्या मिलता है, इसके अलावा iQOO Z9 में क्या मिलता है। इतना ही नहीं, इन दोनों ही फोन्स के बीच की तुलना को भी आप यहाँ देखने वाले हैं। यहाँ आप जानेंगे कि ये दोनों फोन्स एक दूसरे से डिजाइन, स्पेक्स और फीचर के अलावा प्राइस आदि के मामले में कितने अलग हैं, या कितने मेल खाते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।

Realme P1 VS iQOO Z9 प्राइस की तुलना

यहाँ आपको बात देते है कि Amazon India पर यह दोनों ही फोन्स उपलब्ध हैं, आप Realme P1 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा iQOO Z9 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यहाँ हमने देखा है कि दोनों ही फोन्स की कीमत एक दूसरे से काफी अलग है। अब देखते हैं कि आखिर स्पेक्स और फीचर आदि के मामले में दोनों फोन्स कितने अलग हैं।

Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों फोन्स के डिजाइन कैसा है?

Realme P1 की बात करें तो इसका डिजाइन हम आपको पहले भी कई बार बता चुके हैं कि Realme 12 Series से काफी मेल खाता है। फोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। इसके अलावा Realme P1 में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिलती है। इसके एजेस भी फ्लैट ही हैं। फोन को आप Phoenix Red और Peacock Green कलर में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन में एक साधारण डिजाइन दिया गया है। फोन में आपको कैमरा कटआउट टॉप लेफ्ट में बैक पैनल पर नजर आने वाले हैं। इसमें आपको 2 कैमरा और एक फ्लैश नजर आने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के सभी कंट्रोल बटन्स को राइट साइड में जगह दी गई है। इस फोन को Brushed Green और Graphene Blue ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों फोन्स के डिस्प्ले में क्या अंतर है?

Realme P1 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120HZ रिफ्रेश रेट पर आती है। हालांकि iQOO Z9 में भी ऐसी ही डिस्प्ले आपको दी जा रही है। इसके अलावा Realme P1 स्मार्टफोन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं iQOO Z9 में 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि POCO X6 Neo के मुकाबले iQOO Z9 यहाँ डिस्प्ले ब्राइटनेस के मामले में बाजी मार लेता है।

Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों फोन्स के कैमरा में क्या अंतर

जहां कैमरा की बात आती है, वहाँ दोनों ही फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है, इन फोन्स में एक 50MP मेन कैमरा और एक 2MP का अन्य कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसमें आपको पंच-होल डिजाइन मिलता है। दोनों फोन के फ्रन्ट कैमरा में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिलती है। हालांकि iQOO Z9 के मेन कैमरा में आपको 4K Video Recording का सपोर्ट मिलता है।

Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों फोन्स की परफॉरमेंस कैसी है?

Realme P1 में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा अगर iQOO Z9 की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek 7200 प्रोसेसर मिलता है। फोन्स में 8GB तक की रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मिलती है। यहाँ साफ तौर पर उन्नत प्रोसेसर के साथ iQOO Z9 बाजी मार लेता है। इसके अलावा Realme P1 में एंड्रॉयड 14 के सपोर्ट के साथ Realme UI 5.0 मिलता है। इसके अलावा iQOO Z9 में आपको FuntouchOS 14 के साथ एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में अगले तीन साल तक OS अपडेट मिलने वाला है।

Realme P1 VS iQOO Z9: दोनों फोन्स की बैटरी लाइफ कैसी है?

दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि Realme P1 में 45W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मौजूद है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको इस प्राइस में कौन से फोन के साथ जाना चाहिए।

Realme P1 VS iQOO Z9: कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

आपने देखा है कि दोनों ही फोन्स के बीच कुछ ही अंतर नजर आता है, हालांकि अपनी कुछ ज्यादा कीमत के साथ यहाँ iQOO Z9 सीधे तौर पर बाजी मार लेता है। अब अगर आपके पास भी 20000 रुपये के आसपास का बजट है तो आप इस फोन को Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप लगभग 4000 रुपये सस्ते में एक फोन लेना चाहते हैं तो आप Realme P1 के साथ जा सकते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :